- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दृश्यम 2 की वजह से ऐसा होगा सर्कस-पठान का हाल, 1900 Cr की ये फिल्म BOX OFFICE का बिगाड़ेगी गणित
दृश्यम 2 की वजह से ऐसा होगा सर्कस-पठान का हाल, 1900 Cr की ये फिल्म BOX OFFICE का बिगाड़ेगी गणित
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की 92 फीसदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। कुछ ही फिल्में हिट होने से इंडस्ट्री में निराशा देखी गई। इतना ही नहीं साउथ की फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में जबरदस्त परफॉर्म किया और इससे भी बॉलीवुड को खतरा महसूस हुआ। हालांकि, नवंबर में रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में उम्मीद जगाई। इसके बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) ने को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो साल के अंत में इन दोनों फिल्मों की वजह से सिनेमाघरों में दोबारा रौनक लौटी और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अब बॉलीवुड के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि आने वाले समय में रिलीज हो रही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। नीचे पढ़ें 1-2 महीने के अंदर रिलीज होने वाली फिल्मों का कैसा होगा बॉक्स ऑफिस पर हाल...

आपको बता दें कि पिछले 6 महीने से बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद फिल्में फ्लॉप साबित हुई और इसी वजह से सिनेमाघर भी सूने पड़े रहे। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि नवंबर में रिलीज हुई दृश्यम 2 की वजह से रौनक लौटी है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो दृश्यम 2 ने पहले वीकेंड पर 65 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे वीकेंड पर दृश्यम 2 और भेड़िया ने मिलकर करीब 68 करोड़ की कमाई की। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा रहा है कि पिछले 2 हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अच्छे रहे। इीस कमाई को अधार बनाकर ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि आने वाले वक्त में फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेंगी।
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि पिछले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस ने शानदार वापसी की है। दृश्यम 2 और भेड़िया दोनों का वीकेंड कलेक्शन मिलाकर 68 करोड़ रहा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अवतार 2 और सर्कस से भी बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस बढ़ेगा। वहीं, जनवरी में सबकी नजरें शाहरुख खान की पठान पर टिकी हुई हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो दृश्यम 2 ने अपनी रिलीज से लेकर अब तक 181.68 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आपको बता दें कि अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए हैं। वहीं, बात भेड़िया की करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज से अब तक करीब 52.06 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 60 करोड़ के बजट में ये फिल्म अपनी लागत निकालने के काफी करीब है।
ये महीना यानी दिसंबर काफी धमाकेदार होने वाला है। 16 दिसंबर हॉलीवुड डायरेक्टर जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार : द वे ऑफ वॉटर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का बजट 1900 करोड़ रुपए है। ट्रेड एनालिस्ट को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है और कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस का गणित हिला सकती है।
आपको बता दें कि 13 साल पहले फिल्म अवतार : द वे ऑफ वॉटर के पहले पार्ट यानी अवतार ने दुनियाभर के बॉक्स ऑपिस पर करीब करीब 24 हजार 368 करोड़ का बिजनेस किया था। ये फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में नबंर वन पर हैं।
इसके अलावा हिट डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कॉमेडी का तड़का लेकर आ रही ये इस फिल्म को लेकर भी ट्रेड एनालिस्ट काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इतना ही नहीं रोहित शेट्टी की फिल्म होने की वजह से भी इससे काफी उम्मीदें है क्योंकि वह लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में देते आ रहे हैं।
वहीं, नए साल यानी जनवरी में शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान रिलीज हो रही है। यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 250 करोड़ की इस फिल्म का ट्रेलर भी जनवरी में ही फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले आउट किया जाएगा। 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट काफी आश्वत हैं।
ये भी पढ़ें
गुमनामी में खोई 80 के दशक के इस हीरोइन को अचानक याद आए बीते दिन, अपने Hero संग शेयर की PHOTO
BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं
BOLD कंटेंट पर बनी फिल्मों पर खूब मचा बवाल, अक्षय कुमार की 2 मूवी रही HIT तो इन पर लगाया गया बैन
FLOP अक्षय कुमार का मास्टर स्ट्रोक, BOX OFFICE पर धाक जमाने इन फिल्मों के साथ खेलेंगे माइंड गेम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।