- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 80 के दशक के इस गुमनाम हीरोइन को अचानक याद आए गुजरे दिन, अपने Hero संग शेयर की PHOTO
80 के दशक के इस गुमनाम हीरोइन को अचानक याद आए गुजरे दिन, अपने Hero संग शेयर की PHOTO
एंटरटेनमेंट डेस्क. 80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) सालों से गुमनाम है। परिवार के साथ विदेश में बसने के बाद मीनाक्षी के बारे ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई। वे सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव रहती हैं। हालांकि, कुछ घंटे पहले उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर अपने पुराने दिनों याद किया। दरअसल, उन्होंने अपने को-स्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा- हीरो की हीरोइन। आपको बता दें कि मीनाक्षी ने 1983 में आई सुभाष घई की फिल्म हीरो (Hero) में जैकी के साथ काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि दोनों ही एक्टर्स रातोंरात स्टार बन गए। शेयर की फोटो में मीनाक्षी, जैकी के साथ काफी खुश नजर आ रही है। नीचे पढ़ें मीनाक्षी शेषाद्रि ले जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि और जैकी श्रॉफ 80 के दशक में बॉलीवुड की दुनिया में बड़े नाम थे। दोनों ने अल्लाह रक्खा, हीरो, अकेला, मेरा जवाब और दहलीज जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिन्हें आज भी लोग पसंद करते हैं।
हाल ही में उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए इच्छा जाहिर की कि वे बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा- मैं फिल्मों में वापसी करना चाहती हूं। मैं फिर से एक्टिंग करना चाहती हूं। ऐसा लग रहा है जैसे कुछ अधूरा रह गया था।
ये पूछने पर कि वह किस तरह का रोल करना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा- मैंने अतीत में जिस तरह का काम किया है, मुझे लगता है कि मैं कोई भी भूमिका कर सकती हूं। इसलिए मेरी ओर से खुद को किसी विशेष प्रकार या कैटेगिरी तक सीमित रखना गलत होगा।
आपको बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म पेंटर बाबू से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही, लेकिन इसके बाद वह फिल्म हीरो में नजर आई, जो ब्लॉबस्टर साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री के हर सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की।
26 साल पहले इंडस्ट्री छोड़कर जाने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि सालों तक गुमनाम रही। 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी करने के बाद वह विदेश चली गई और दोबारा कभी देश लौटकर नहीं आई। कपल के 2 बच्चे हैं। नवंबर में वह 26 साल बाद इंडिया आई और टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट के तौर पर शामिल हुई।
मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर में हीरो, स्वाति, दिलवाल, जुर्म, शहंशाह, घायल, घातक, घर हो तो ऐसा, दामिनी, घर परिवार, विजय, गंगा जमुना सरस्वती, बीस साल बाद, डकैत, मेरा जवाब जैसी कई फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं
BOLD कंटेंट पर बनी फिल्मों पर खूब मचा बवाल, अक्षय कुमार की 2 मूवी रही HIT तो इन पर लगाया गया बैन
FLOP अक्षय कुमार का मास्टर स्ट्रोक, BOX OFFICE पर धाक जमाने इन फिल्मों के साथ खेलेंगे माइंड गेम
SEXY दिशा पाटनी ने शेयर की हॉटी बिकिनी PHOTOS, दिखाए क्लीवेज और टोन्ड एब्स तो मचा इंटरनेट पर गदर