चलती कार की खिड़की से निकल चिल्लाती दिखी उर्फी जावेद, उधर बिना मेकअप करिश्मा कपूर को पहचनाना हुआ मुश्किल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। कोई फिल्म की शूटिंग निपटा रहा है तो कोई मूवी का प्रमोशन कर रहा हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स अपनी रूटीन लाइफ के काम भी निपटाते नजर आ रहे है। इसी बीच एक बार फिर उर्फी जावेद (Urfi Javed) मुंबई की सड़कों पर नजर आई। उनकी कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वे चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्लाती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी और बालों लंबी चोटी के साथ न्यूड मेकअप कर रखा था। वहीं, दूसरी और वेकेशन मनाकर लौटी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को एयरपोर्ट पर पहचाना पाना मुश्किल हुआ। दरअसल, वे बिना मेकअप नजर आई थी। नीचे देखें और कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुए...

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2022 8:00 AM IST
18
चलती कार की खिड़की से निकल चिल्लाती दिखी उर्फी जावेद, उधर बिना मेकअप करिश्मा कपूर को पहचनाना हुआ मुश्किल

मुंबई एयरपोर्ट पर बिना मेकअप नजर आई करिश्मा कपूर को पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। खुले बाल और कैप लगाए करिश्मा ने फोटोग्राफर्स को भी पोज दिए। 

28

मलाइका अरोड़ा शुक्रवार को जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान वे अपनी गाड़ी से तेजी से उतरी भागती-दौड़ती जिम के अंदर चली गई। हाल ही में वे एक फैशन शो में रैम्प वॉक करती नजर आई थी। 
 

38

बीती रात मुंबई में एक विलेन रिटर्न की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए। 
 

48

अर्जुन कपूर भी दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ फिल्म एक विलेन रिटर्न की स्क्रीनिंग में नजर आए। बता दें कि तीनों ही लीड स्टार ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।

58

सोनाक्षी सिन्हा एयरपोर्ट पर ओवरसाइड कोट और ढीला-ढाली जीन्स कैरी किए नजर आई। उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए माक्स पहन रखा था और वे फोन पर किसी से बात करने में बिजी थी।

68

सनी लियोनी ही एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। उन्होंने सफेद-काले संग की का कोट और टी-शर्ट पहन रखी थी। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उनके गर्दन में चोट आई है, जिसकी वजह से उन्होंने बैंडेड लगा रखा था।

78

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा बांद्रा में जिम के बाहर नजर आई। उनके हाथ में 3-4 बैग्स थे और वे बिना कैमरामैन की तरफ देखे जिम के अंदर चली गई।

88

करिश्मा कपूर अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर दिखी। इस दौरान करिश्मा बिना मेकअप थी फिर भी उन्होंने फोटोग्राफर्स को थोड़े बहुत पोज दिए।

 

ये भी पढ़ें
जब बेटी ने पापा की जगह इस नाम से पुकारा तो उड़ गए थे संजय दत्त के होश, बीमार पत्नी पर निकाला था गुस्सा

ऐसे आया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आइडिया, क्या आप जानते हैं शो से जुड़ी ये चौंकाने वाली बातें

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT

जानें कौन है वो शख्स जिसने खिंची रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें, इतने घंटे लगे थे इस फोटोशूट में

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos