Urmila Matondkar Birthday:उर्मिला मातोंडकर का इस डायरेक्टर के साथ जुड़ा था नाम,इश्क ने अदाकारा का करियर डूबाया

मुंबई. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का जब भी नाम सामने आता है तो 'रंगीला' की याद आ जाती है। इस मूवी में उन्होंने जिस तरह से एक्टिंग के साथ-साथ अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाई थी उसकी याद आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है। 4 फरवरी 1974 को  मुंबई के एक मराठी हिंदू परिवार में पैदा हुई लड़की बचपन में ही फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने की ठान ली थी। आइए जानते हैं अदाकारा के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प वाकये...

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 04 2022, 06:29 AM IST
18
Urmila Matondkar Birthday:उर्मिला मातोंडकर का इस डायरेक्टर के साथ जुड़ा था नाम,इश्क ने अदाकारा का करियर डूबाया

उर्मिला मातोंडकर बचपन से ही बेहतरीन अभिनय करती थी। 3 साल की उम्र में वो फिल्म जगत में अपने नन्हें कदम रखीं। 1977 में वो 'कर्म' में बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया था। 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'मासूम' से उन्हें बड़ी पहचान मिली। इसमें उन पर फिल्माया गया गाना 'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा' आज भी मशहूर है। 
 

28

अपना 46वां जन्मदिन मना रही अदाकारा  मुख्य कलाकार के तौर पर मलयालम फिल्म 'चाणक्यन' में नजर आईं। हिंदी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म 1991 में रिलीज हुई नरसिम्हा थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। 1995 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला से उर्मिला लोगों के दिलों पर राज करने लगी। वो रंगीला गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं।

38

कहते हैं रामगोपाल वर्मा (Ram gopal verma) उर्मिला मातोंडकर के प्यार में पागल हो गए थे। वो सिर्फ उन्हें लेकर ही फिल्में बनाते थे। यहां तक की उन्होंने 15 कमरों वाले अपने ऑफिस का नाम भी अदाकारा के नाम पर ही रख दिया था। उस वक्त उर्मिला और रामगोपाल वर्मा के अफेयर खूब सुर्खियों में रहीं।

48


रामगोपाल वर्मा पहले से शादीशुदा थे। उर्मिला से कनेक्शन बनने के बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब होने लगी थी। बताया जाता है कि एक बार रामगोपाल वर्मा की वाइफ ने उर्मिला को चाटा मार दिया था। जिसे खफा होकर डायरेक्टर ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिय

58

कहा जाता है कि उस वक्त इंडस्ट्री में कई डायरेक्टर की रामगोपाल से अनबन थी। जिसकी वजह से उर्मिला को कोई अपनी फिल्म में साइन नहीं करता था।उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा के साथ कुल 13 फिल्मों में काम किया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी। एक समय बाद जब रामगोपाल वर्मा ने उर्मिला को फिल्मों में लेना बंद किया तो उन्हें इंडस्ट्री में किसी ने भी काम के लिए एप्रोच नहीं किया। जिसकी वजह से एक सफल अभिनेत्री का करियर डूब गया।

68

उर्मिला के सफल फिल्मों के पिटारे में सत्या, जुदाई, खूबसूरत, जंगल, मस्त, कौन, भूत, प्यार तूने क्या किया, एक हसीना थी, पिंजर और मैंने गांधी को नहीं मारा सहित अन्य मूवी है।
 

78

फिल्मों से दूर होने के बाद 2016 में उर्मिला ने कश्मीरी मॉडल और बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। उस वक्त उर्मिला की उम्र 42 साल थी जबकि मोहसिन उम्र में उनसे 9 साल छोटे थे। उनकी आखिरी फिल्म 2018 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैकमेल थी जिसमें उन्होंने आइटम नंबर किया था।  

88

फिल्मी पर्दे से दूर उर्मिला राजनीति में कदम रखा।वो साल 2019 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ी लेकिन हार गई। इसके बाद वो पार्टी से इस्तीफा दे दीं। अब वो शिवसेना का दामन थाम कर सियासत कर रही हैं।

और पढ़ें:

EKTA KAPOOR ने रिएलिटी शो 'लॉकअप' का फर्स्ट लुक किया जारी, KANGANA RANAUT के ग्लैमरस LOOK देख लोग हुए हैरान

Victoria Beckham 25 सालों से हर दिन खाती हैं एक जैसा खाना, पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम का झलका दर्द

सेट पर गिरते-गिरते बचीं प्रेगनेंट Bharti Singh, पति हर्ष लिंबाचिया ने गुस्से में कही ये बात, देखें Video

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos