ट्रोलर्स ने उर्मिला मातोंडकर के पति को बताया आतंकवादी और पाकिस्तानी, छलक उठा एक्ट्रेस का दर्द

मुंबई। बॉलीवुड में 'छम्मा छम्मा' गर्ल के नाम से मशहूर हुई एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) इन दिनों फिल्मों से दूर पॉलिटिक्स में ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। अब उर्मिला ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है। उर्मिला का कहना है कि उनके कश्मीरी पति मोहसिन अख्तर मीर को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्हें पाकिस्तानी और आतंकवादी कहकर मजाक उड़ाया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2020 3:04 PM IST
19
ट्रोलर्स ने उर्मिला मातोंडकर के पति को बताया आतंकवादी और पाकिस्तानी, छलक उठा एक्ट्रेस का दर्द

इंटरव्यू में उर्मिला ने कहा, मेरे पति को पाकिस्तानी और आतंकवादी कहा जा रहा है। कुछ लोगों ने मेरे विकिपीडिया पेज में छेड़छाड़ करते हुए वहां मेरी मां का नाम रुखसाना अहमद और पिता का नाम शिवेंद्र सिंह कर दिया। ये दो लोग देश में कहां रहते हैं, मैं नहीं जानती। मेरे पिता का नाम श्रीकांत मातोंडकर और मां का नाम सुनीता है। 

29

उर्मिला ने आगे कहा- मेरे पति कश्मीरी मुस्लिम हैं। हम दोनों समान रूप से अपने-अपने धर्मों का पालन करते हैं। इसी वजह से कुछ लोग मेरे पति और उनकी फैमिली को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। 

39

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने अगस्त, 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उर्मिला ने कहा था- मेरे सास-ससुर कश्मीर में हैं। दोनों को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की शिकायत है। वहां इंटरनेट और फोन बंद होने की वजह से मेरे पति पिछले 22 दिनों से अपने मां-बाप से बात नहीं कर पाए हैं। हमें तो ये तक नहीं पता कि उनके पास जरूरत की दवाएं मौजूद हैं या नहीं।

49

उर्मिला ने 3 मार्च, 2016 को खुद से 9 साल छोटे मोहसिन मीर अख्तर से शादी की। मोहसिन कश्मीर बेस्ड बिजनेसमैन और मॉडल हैं। मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं। इसमें वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे।

59

मोहसिन कश्मीर की बिजनेस फैमिली से हैं। लेकिन वे हमेशा से मॉडल बनने का सपना देखते रहे हैं। इसके अलावा मोहसिन 'चकदे इंडिया' और 'बीए' पास जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा शुक्ला के साथ कॉमेडी फिल्म 'मुंबई मस्त कलंदर' में अहम रोल प्ले कर चुके हैं। मोहसिन फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं।

69

वहीं, उर्मिला की बात करें तो वो लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'ब्लैकमेल' में आइटम नंबर 'बेवफा ब्यूटी' में नजर आईं थीं। उर्मिला ने बड़े घर की बेटी, डकैत, चमत्कार, द्रोही, कानून, रंगीला, जुदाई, दौड़, सत्या, मस्त, जंगली, तहजीब, एक हसीना थी, स्पीड जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

79

4 फरवरी, 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। बतौर एक्ट्रेस उर्मिला की पहली फिल्म 'नरसिम्हा' थी, लेकिन असली पहचान उन्हें रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से मिली। 

89

1995 में फिल्म 'रंगीला' में काम करने के दौरान ही रामगोपाल वर्मा उर्मिला को दिल दे बैठे थे। एक समय तो बॉलीवुड में रामगोपाल और उर्मिला के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं।

99

बता दें कि, उर्मिला ने सितंबर 2019 में कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना ज्वाइन कर ली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos