मुंबई। बॉलीवुड में 'छम्मा छम्मा' गर्ल के नाम से मशहूर हुई एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) इन दिनों फिल्मों से दूर पॉलिटिक्स में ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। अब उर्मिला ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है। उर्मिला का कहना है कि उनके कश्मीरी पति मोहसिन अख्तर मीर को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्हें पाकिस्तानी और आतंकवादी कहकर मजाक उड़ाया जा रहा है।