CID के ACP प्रद्युमन से नीना गुप्ता तक, जब काम न मिलने पर छलका इन 6 एक्टर्स का दर्द, पढ़ें आपबीती

Published : Jun 20, 2022, 12:16 PM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 01:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने इसकी वजह बताई कि उन्होंने ज्यादातर टीवी सीरियलों में टाइपकास्ट रोल यानी निगेटिव रोल किए और अब उन्हें रोल ऑफर ही नहीं हो रहे है, जिससे वे काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। उन्होंने बताया कि सिर्फ एक रोल पाने के लिए उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा रहा है। वैसे, आपको बता दें कि उर्वशी अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है, जिसे रोल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कुछ महीने पहले सीआईडी (CID) में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का रोल प्ले करने वाले शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है। वहीं, नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने सोशल मीडिया पर काम देने की गुहार लगाई थी। नीचे पढ़ें ऐसे ही कुछ टीवी स्टार्स के बारे में जिन्हें काम न मिलने की वजह से परेशानियां झेलनी पड़ी...

PREV
16
CID के ACP प्रद्युमन से नीना गुप्ता तक, जब काम न मिलने पर छलका इन 6 एक्टर्स का दर्द, पढ़ें आपबीती

72 साल के शिवाजी साटम ने टीवी सीरियल सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। इस रोल की वजह आज भी उन्हें घर-घर में पहचाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। वहीं, कुछ महीने पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम किया, जो मुझे पसंद आए। लेकिन अब वे काम न मिलने की वजह से घर में बैठकर बोर रहे है। उन्होंने बताया था- जो थोड़े बहुत रोल मिलते है वो पुलिसवाले के ही होते है, जिन्हें अब मैं करना नहीं चाहता। 

26

नीना गुप्ता को तो सोशल मीडिया के जरिए काम मांगना पड़ा। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं 24 घंटे काम कर रही थी और थोड़ा ब्रेक लेना चाहती थी, क्योंकि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय नहीं कर पा रही थी। मैंने सोचा था थोड़ा ब्रेक लेकर आराम करूं और लाइफ को एन्जॉय करूं। लेकिन जैसा मैंने सोचा था वैसा हो नहीं पाया। जिनके लिए मैंने काम से ब्रेक लिया, उनके पास ही मेरे लिए टाइम नहीं था। मैंने दोबारा काम करने की सोची और सोशल मीडिया के जरिए काम मांगा। और मुझे बधाई हो जैसी फिल्म का ऑफर मिला।

36

अयुब खान ने टीवी सीरियल उतरन में जोगी ठाकुर का किरदार निभाकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी। लेकिन उनकी जिंदगी में एक फेस ऐसे भी आया, जब उनके पास कोई काम नहीं था और इसी वजह से उनकी फाइनेंनशियल कंडीशन भी खराब हो गई थी। उनकी ये हालात कोरोना लॉक डाउन की वजह से हुई थी। हालांकि, बाद में उन्हें काम मिला। फिलहाल वे टीवी सीरियल स्पाई बहू में नजर आ रहे है। बता दें कि अयुब वेटरन एक्टर दिलीप कुमार के रिश्तेदार है। 

46

टीवी सीरियलों के साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने वाली हिमानी शिवपुरी को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया था एक्टर्स को प्रोविडेंट फंड नहीं मिलता है और अगर काम रूक जाए तो बहुत मुश्किल होता है। बता दें कि कोरोना लॉक डाउन के दौरान काम न मिलने की वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। 

56

टीवी एक्ट्रेस वंदना सजनानी ने कुछ साल पहले अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ संघर्ष में गुजर रही है। उनकी फैमिली को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। काम न मिलने के कारण उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने 2 साल काम से ब्रेक लिया था और फिर लौटने की सोची, लेकिन काम नहीं मिल पाया। मुझसे सोशल मीडिया के जरिए ऑडिशन्स भी लिए गए, लेकिन फिर भी काम नहीं मिला। 

66

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले अतुल वीरकर हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके है। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब काम न मिलने की वजह से उन्हें अखबार और अगरबत्ती तक बेचने पड़े। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि लॉक डाउन के दौरान सीरियल की शूटिंग बंद होने से हाथ का काम चला गया, पैसा आना बंद हो गया। उन्होंने बताया था कि जो पैसा पास में था वो भी धीरे-धीरे खत्म हो गया और आर्थिक संकट खड़ा हो गया। 

 

ये भी पढ़ें
Unseen Photo: एक फ्रेम में धर्मेंद्र की फैमिली, क्या आप पहचान सकते हैं इसमें बॉबी और सनी देओल को ?

वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह

इन 8 एक्ट्रेसेस की फिटनेस का सीक्रेट है योग, आप भी चाहते हैं इनके जैसा स्लिम फिगर तो फॉलो करें ये Tips

समुंदर में उतर मलाइका अरोड़ा ने बोल्डनेस से मचाई इंटरनेट पर खलबली, इनसे नहीं रहा गया तो पूछा ऐसा सवाल

6 महीने, 10 स्टार्स और 11 फिल्में, बॉक्सऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश, सबसे पहले इन 2 के बीच होगी टक्कर

Recommended Stories