72 साल के शिवाजी साटम ने टीवी सीरियल सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। इस रोल की वजह आज भी उन्हें घर-घर में पहचाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। वहीं, कुछ महीने पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम किया, जो मुझे पसंद आए। लेकिन अब वे काम न मिलने की वजह से घर में बैठकर बोर रहे है। उन्होंने बताया था- जो थोड़े बहुत रोल मिलते है वो पुलिसवाले के ही होते है, जिन्हें अब मैं करना नहीं चाहता।