जब ब्वॉयफ्रेंड था साथ तो अपने होश तक खो बैठी थी ट्विंकल खन्ना, फिर जो हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था

Published : Feb 14, 2021, 11:57 AM IST

मुंबई. आज रविवार 14 फरवरी को वेलेन्टाइन डे (valentine day) है। मोहब्बत का यह दिन दुनियाभर में मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते है। बॉलीवुड फिल्मों में तो हीरो-हीरोइन के बीच प्यार-मोहब्बत खूब दिखाया जाता है लेकिन असल जिंदगी में भी इनमें से कई सेलेब्स की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। मोहब्बत वाले दिन आपको अक्षय कुमार (akshay kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) का एक मजेदार किस्सा बचाने जा रहे हैं। यह किस्सा उन दिनों का है जब ट्विंकल स्कूल में पढ़ा करती थी और उनका ब्वॉयफ्रेंड भी हुआ करता था। 

PREV
110
जब ब्वॉयफ्रेंड था साथ तो अपने होश तक खो बैठी थी ट्विंकल खन्ना, फिर जो हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था

ट्विंकल लंबे समय से फिल्मों से दूर है और अब फिल्मों प्रोड्यूस करने के साथ-साथ मैगजीन और पेपर्स में आर्टिकल लिखने का काम करती है। हाल ही में ट्विंकल ने अपने स्कूल के दिनों के कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।

210

ट्विंकल ने अपने एक आर्टिकल में बताया है कि स्कूल के दिनों में वह एक लड़के से प्यार करती थी। एक बार क्लास रूम में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बंद हो गई थीं तब दोनों क्लास रूम की खिड़की से कूदकर बमुश्किल बाहर निकल पाए थे। 

310

ट्विंकल ने लिखा है कि वो बेंच पर मेरे बगल में छिप गया। हम दोनों के पैर आपस में टकराए। वो प्यारा था, सुंदर था। उसके चेहरे का नाक-नक्शा अच्छा था, वो एक आदर्श की तरह दिखता था। हम लोग एक-दूसरे में इतना खो गए थे कि क्लास में ही लॉक हो गए थे।

410

उन्होंने लिखा- दरअसल, प्यार में खोए हमको इस बात का अंदाजा ही नहीं हुआ कि स्कूल की छुट्टी हो गई है और हम दोनों क्लास में ही बैठे है। ट्विंकल ने कहा कि अब उन्हें वो लड़का मिले तो शायद वह उसे पहचान भी नहीं पाएंगी। 

510

पढ़ाई-लिखाई करने के बाद ट्विंकल ने 1995 में बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से बॉलीवुड में कदम रखा। पहली फिल्म तो उनकी हिट रही लेकिन उनकी एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा है।

610

अक्षय कुमार के साथ फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में साथ काम करते-करते दोनों करीब आए। अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया। उस दौरान ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी। ट्विंकल ने अक्षय से कहा था अगर मेला फ्लॉप हुई तो वे शादी कर लेंगे। 
 

710

आमिर खान के साथ वाली फिल्म मेला रिलीज हुई और सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसके बाद ट्विंकल ने अक्षय कुमार से 2001 में शादी कर ली। कपल के दो बच्चे है बेटा आरव और बेटी नितारा।  
 

810

आपको बता दें कि जब ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए कर दी थी तो फिर वे उनकी मां डिंपल कपाड़िया के साथ उनका हाथ मांगने गए थे। डिंपल ने शादी से पहले शर्त रखी थी कि दोनों को सालभर लिव-इन में रहना पड़ेगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे दोनों की शादी करवा देगी।

910

ट्विंकल ने अपने करियर में मजह 15 फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में नजर आई थी, जो 2001 में रिलीज हुई थी। 

1010

वहीं, अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, रामसेतु, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
 

Recommended Stories