ऐश्वर्या ने बताया था- फिल्म में मैंने वह एक खास सीन किया था और इसकी वजह से मुझे देश के कई लोगों ने लीगल नोटिस भेज दिया था। लीगल नोटिस में कहा था- आप आइकॉनिक हैं, आप हमारी लड़कियों के लिए उदाहरण हैं, आपने अपनी लाइफ को एक उदारण की तरह पेश किया है। इस सीन से हम कम्फर्टेबल नहीं हैं, आपने ऐसा क्यों किया?