आखिर किसके साथ कमरे में बंद थे वरुण धवन, भाई को पता चलने पर डेविड धवन के बेटे की हुई थी हालत खराब

मुंबई. करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'से करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन (Varun dhawan) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। डेविड धवन के बेटे डांस के साथ-साथ एक्टिंग में भी महारत हासिल किए हुए हैं। वरुण के पापा मशहूर डायरेक्टर थे। लेकिन वो सिनेमा जगत से दूर रहना चाहते थे। उनके सपने कुछ और थे। आइए जानते हैं एक्टर के बारे कुछ दिलचस्प बातें...

Nitu Kumari | / Updated: Apr 24 2022, 06:10 AM IST
17
आखिर किसके साथ कमरे में बंद थे वरुण धवन, भाई को पता चलने पर डेविड धवन के बेटे की हुई थी हालत खराब

अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक मनोरंजक फिल्में देने वाले वरुण धवन एक्टर बनना नहीं चाहते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो रेसलर बनना चाहते थे। लेकिन बाद में उनका रुझान फिल्मों की तरफ हुआ। 

27

फिल्मों में वरुण ने बतौर एक्टर कदम नहीं रखा। वो नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। शाहरुख और काजोल स्टारर फिल्म 'माई नेम इज खान' में उन्होंने करण जौहर को असिस्टेंट किया। 

37

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के वरुण जब फिल्म बदलापुर में नजर आए तो लोग समझ गए कि उनके अंदर एक्टिंग का हुनर भरा पड़ा है। इसके बाद वो कई मूवी में दिखाई दिए। एबीसीडी2  में अपने डांस का जलवा भी बिखेरा। हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां की दुल्हनियां में कॉमेडी का तड़का लगाते दिखें। 
 

47

वरुण शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वो महिलाओं की खूब इज्जत करते हैं। जब वो 10 या 11 साल के थे तब उनके पड़ोस में कोई महिला पर घरेलू हिंसा कर रहा था। वो घर में अकेले थे ऐसे में उन्होंने 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला लिया था।

57

वरुण ने एक इवेंट में बताया था कि जब वो एक लड़की के साथ कमरे में थे तो उस दौरान उनके बड़े भाई रोहित वहां आ गए। वो डर के कांप रहे थे। जैसे ही वो कमरे से बाहर आए उनके भाई रोहित ने बिना कुछ सुने उनके गाल पर कई तमाचे मारे थे। हालांकि आज तक उन्होंने खुलासा नहीं किया कि उनके साथ कमरे में कौन लड़की थी। 

67

पर्सनल लाइफ की बात करें तो वरुण साल 2021 में अपनी  गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी के बंधन में बंधे। दोनों खूबसूरत लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही  अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म भेड़िया (Bhediya) में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कियारा आडवाणई के साथ जुग जुग जीयो में दिखाई देंगे। रणभूमि, मिस्टर लेले, अरुण खेत्रपाल बायोपिक और सनकी मूवी उनके लिस्ट में शामिल है।

और पढ़ें:

करिश्मा कपूर-आमिर खान समेत ये सेलेब्स घरवालों से बगावत करके आए मायानगरी, आज करते हैं बॉलीवुड पर राज

जैडा पिंकेट से तलाक की खबरों के बीच इंडिया पहुंचे WILL SMITH, यूजर्स बोले-किसे थप्पड़ मारने आया है

 IPL में अपनी टीम पंजाब किंग्स को चीयर करने पहुंची प्रीति जिंटा, क्वारंटाइन पीरियड में खुद को ऐसे रख रहीं फिट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos