Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

मुंबई. वरुण धवन (Varun Dhawan) की शादी को एक साल पूरा हो गया है। उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ पिछले साल 24 जनवरी को शादी की थी। कपल की शादी काफी सीक्रेट थी। यहां तक इस शादी में इंडस्ट्री से भी बहुत कम लोगों की इन्वाइट किया गया था। कपल की शादी अलीबाग के आलीशान महल 'द मेंशन हाउस' में हुई थी। वरुण ने कुछ मिनट पहले ही अपनी शादी की पहली सालगिरह पर इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज शेयर की है। उनकी शादी की ये अनसीन फोटोज देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड है। वहीं, इंडस्ट्री के जुड़े वरुण के दोस्त उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी पर बधाई भी दे रहे हैं। सामने आई एक फोटो में वरुण पत्नी नताशा को गले लगाते नजर आ रहे हैं। नीचे देखें वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की अनसीन फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 7:42 AM IST
18
Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में महज 50 मेहमानों को ही बुलाया गया था। हालांकि, उनकी शादी में इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी बड़ा स्टार नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं कोरोना की वजह से कपल की शादी का वेडिंग रिसेप्शन भी ऑर्गेनाइज नहीं किया गया था। 

28

कई सालों तक दोनों ने अपने प्यार को छुपाकर रखा लेकिन जल्द ही दोनों ने ज्यादा से ज्यादा मौकों पर एक साथ दिखना शुरू कर दिया। उन्होंने इंटरव्यू में भी एक-दूसरे के लिए अपने एहसास को कबूल किया और अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया। 

38

वरुण और नताशा बचपन के दोस्त थे। डेटिंग शुरू करने से पहले वे कई सालों तक दोस्त बने रहे। एक इंटरव्यू में नताशा ने कहा था- वरुण और मैं एक साथ स्कूल में थे। 20 साल की उम्र तक हम दोस्त बने रहे और फिर मुझे याद है, इसके बाद ही हम डेटिंग शुरू कर चुके थे। मुझे लगता है, हमें एहसास हुआ कि हम सिर्फ अच्छे दोस्तों से कुछ ज्यादा थे।

48

करीना कपूर के रेडियो शो में वरुण ने नताशा के प्यार में पड़ने के बारे में बात की थी। वरुण ने कहा था - पहली बार जब वो नताशा से मिले थे, तब वो छठी क्लास में थी। वो दोनों ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास तक दोस्त थे। वो बहुत करीबी दोस्त थे। 

58

उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था कि जब उन्होंने नताशा को पहली बार देखा तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें उनसे प्यार हो गया है और बस वहीं से ये सब शुरू हुआ। इस बात का खुलासा करीना के ही शो पर हुआ था कि वरुण और नताशा की सगाई हो गई है।

68

वरुण ने बताया था- नताशा ने उनका प्रपोजल स्वीकार करने से पहले कई बार रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन कभी उम्मीद नहीं छोड़ी थी। हम दोनों 11वीं या 12वीं क्लास तक बस एक क्लोज फ्रेंड थे, लेकिन अचानक एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि वह नताशा से प्यार करने लगे हैं। वरुण को प्यार का एहसास पहली बार बास्केट बॉल कोर्ट में हुआ था।

78

नताशा और वरुण साथ में बास्केट बॉल खेला करते थे। ऐसे में एक बार नताशा येलो टीम में थीं और वह रेड टीम में थे। उन्होंने बास्केट बॉल कोर्ट में लंच ब्रेक के समय नताशा को वॉक करते हुए देखा। वरुण ने बताया था- उसी वक्त वह नताशा से प्यार करने लगे थे।

88

वरुण धवन ने करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर शुरू किया था। इसके बाद वे मै तेरा हीरो, कलंक, कुली नं. वन, एबीसीडी 3, दिलवाले, जुड़वां 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बदलापुर, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, एबीसीडी 2 जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो हैं।

 

ये भी पढ़ें
Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Satte Pe Satta @ 40: प्रेग्नेंसी में की थी Hema Malini ने शूटिंग, Amitabh Bachchan की वजह से मिला था रोल

तलाक के बाद भी एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ रहे Dhanush और Aishwarya, सामने आ रही ये वजह

Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos