मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी से 'जान' फूंक देने वाले एक्टर प्राण (Pran) की शुक्रवार (12 फरवरी) को 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 12 फरवरी, 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारां में जन्मे प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था। उनके पिता केवल कृष्ण सिकंद सिविल इंजीनियर थे। प्राण के तीन भाई और तीन बहनें थीं। जवानी के दिनों में फोटोग्राफी का शौक रखने वाले प्राण ने बंटवारे से पहले कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया। प्राण ने लाहौर में 1942 से 46 तक यानी 4 सालों में 22 फिल्मों में काम किया। इसके बाद विभाजन हुआ और वो भारत आ गए और फिर यहां उन्हें फिल्मों में बतौर विलेन पहचान मिली। प्राण के बर्थडे पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स।