Published : Oct 05, 2020, 02:35 PM ISTUpdated : Oct 05, 2020, 02:37 PM IST
मुंबई। फिल्म मसान और उरी के एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अफेयर की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं। दोनों को कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया है। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है। फिर भी लोग इनके रिलेशन को लेकर कयास लगाते रहते हैं। हाल ही में विकी कौशल सुबह-सुबह चुपके से कैटरीना के अपार्टमेंट में पहुंचे। वे सबसे नजरें बचाकर एंट्री कर ही रहे थे कि इसी दौरान फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींच ली।
हाल ही में विकी कौशल सुबह-सुबह चुपके से कैटरीना के अपार्टमेंट में पहुंचे। वे सबसे नजरें बचाकर एंट्री कर ही रहे थे कि इसी दौरान फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींच ली।
210
इस फोटो में विकी कौशल ब्लू कैप, फुल स्लीव व्हाइट टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर ये भी लग रहा है कि शायद विकी ने भी कैमरामैन को अपनी तस्वीर खींचते हुए देख लिया।
310
विकी कौशल की पिछली रिलीज फिल्म भूत की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कैटरीना कैफ पहुंची थीं। इसके अलावा अंबानी फैमिली के घर हुई होली पार्टी में भी दोनों साथ नजर आए थे।
410
वैसे, इनके अफेयर की शुरुआत की चर्चा तब से हुई जब दोनों स्टार एक कॉमन फ्रेंड की दीवाली पार्टी में एक साथ पहुंचे। इस पार्टी में कैटरीना रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी थीं। वहीं विकी कौशल सिल्क कुर्ते-पायजामे में दिखे थे।
510
हालांकि इसी पार्टी में अचानक मीडिया पर्सन्स को देखने के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल अलग-अलग एक दूसरे के आगे-पीछे अपनी कार से निकले थे।
610
इसी साल जनवरी में कैटरीना और विकी कौशल डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बर्थडे पार्टी में नजर आए थे। इसके साथ ही कैटरीना विकी कौशल के भाई सनी कौशल की वेब सीरीज के प्रीमियर में भी पहुंची थीं।
710
बता दें कि विकी कौशल कई बार इस बात को कबूल कर चुके हैं कि कैटरीना को देखते ही हुए उनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती है। उन्होंने करन जौहर के शो कॉफी विद करन के दौरान भी ये बात कबूली थी।
810
एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो कटरीना पहले विकी के साथ अपनी रिलेशनशिप पर उलझन में थीं। लेकिन अब उन्हें ऐसा महसूस होता है कि जैसा आदमी वह अपनी जिंदगी में चाहती हैं, विकी वैसे ही 'भरोसेमंद' और 'विश्वसनीय' व्यक्ति हैं।
910
बता दें कि जब दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें आई थीं तो विकी ने कहा था कि अब कहने को कुछ रह नहीं गया है। विकी ने कहा कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ओपन रहते हैं। हालांकि इस बात (कैटरीना के साथ रिश्ते) में कोई सच्चाई नहीं है। प्यार एक बेस्ट फीलिंग है।
1010
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। वहीं विकी कौशल 'सरदार उधम सिंह' के अलावा मानेकशॉ और तख्त में नजर आने वाले हैं।