मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की एक झलक पाने के लिए आम लोग बेताब रहते हैं। जब कोई अपनी फेवरेट स्टार को बातचीत करते देख ले तो सोचिए उनका क्या हाल होता होगा। शनिवार को विद्या बालन (Vidya balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) अपनी फिल्म जलसा (Jalsa) के प्रमोशन पर निकली। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती वाली बॉन्डिंग नजर आई। पार्क में बैठकर दोनों गप्पे मारते दिखाई दिए। इनके इस अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इनके अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए।
विद्या बालन और शेफाली शाह को पैपराजी ने जुहू में स्पॉट किया। ये अपनी फिल्म जलसा का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों बातचीत करती दिखाई दी। फोटोशूट कराने के बाद दोनों पार्क में बैठ गई और आराम से बात करती दिखाई दीं।
28
विद्या बालन ने जहां ब्लैक व्हाइट मिक्स साड़ी पहनी थी। वहीं, शेफाली शाह भी खूबसूरत साड़ी में नजर आईं। दोनों अपने बालों का जुड़ा बनाया था। ट्रेडिशनल लिबास में दोनों हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
38
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को जुहू में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। उन्होंने ब्लू कलर का जंपसूट पहना था। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था। पूजा की फिल्म 'राधे श्याम' वर्ल्ड वाइड काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
48
अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) को भी फिल्म सिटी के बार पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। अनुष्का जिंस और ब्लैक टीशर्ट में दिखाई दीं। अदाकारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
58
मलाइका को बांद्रा में स्पॉट किया गया। उन्होंने जींस के साथ ऑरेंज कलर का क्रॉप टॉप पहन रखा था। सिंपल लुक में भी वो ग्लैमरस लग रही थीं।
68
समांथा रुथ प्रभु (samantha ruth prabhu) इन दिनों मुंबई में हैं। उन्हें फिल्म सिटी के बाहर स्पॉट किया गया। उन्होंने टी-शर्ट और ब्लैक जींस पहन रखी थी। खुले बालों में वो हसीन दिख रही थीं।
78
वहीं, अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को खार स्थित धर्मा ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। उन्होंने डेनिम के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहन रखा था। बंधे बालों में और बिना मेकअप के भी वो खूबसूरत लग रही थीं।
88
रश्मि देसाई (rashmi desai) को भी पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। उन्होंने ग्रे स्कर्ट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहन रखा था। एक्ट्रेस चश्मे के साथ पूरे लुक को ग्लैमरस बनाने की कोशिश करती दिखाई दी।