इस वजह से सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी बीवी बनने को तैयार हुईं विद्या, मजेदार है दोनों की Love स्टोरी

मुंबई। विद्या बालन (Vidya Balan) 42 साल की हो गई हैं। 1 जनवरी 1979 को मुंबई में जन्मी विद्या बालन मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी हैं। बता दें कि विद्या ने 14 दिसंबर, 2012 को सिद्धार्थ के साथ 7 फेरे लिए थे। दोनों की शादी मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ग्रीन गिफ्ट नाम के बंगले में हुई थी। इनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें सिर्फ दोनों परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की पहली मुलाकात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज में हुई थी। इसके बाद करण जौहर ने भी दोनों की मुलाकात करवाई थी। करण जौहर दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2020 3:36 PM IST / Updated: Jan 03 2021, 03:09 PM IST

18
इस वजह से सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी बीवी बनने को तैयार हुईं विद्या, मजेदार है दोनों की Love स्टोरी

सिद्धार्थ और विद्या दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थे, इसलिए बाहर ज्यादा मिलना नहीं हो पाता था। यही वजह रहे कि दोनों मिलते कम, लेकिन बातें ज्यादा करते। इस तरह दोनों की नजदीकियां धीरे धीरे बढ़ती चली गईं।

28

इसके बाद एक दिन सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विद्या बालन को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इसके बाद परिवार की रजामंदी से दोनों ने तमिल और पंजाबी रीति रिवाज से शादी कर ली।

38

बता दें कि विद्या बालन सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी हैं। सिद्धार्थ की पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त आरती बजाज थीं, जिससे उन्हें एक बेटा भी है। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ की लेकिन यह भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। 
 

48

विद्या के मुताबिक, जब मैं सिद्धार्थ के प्यार में पड़ी तो मैंने पाया कि प्यार उससे बिल्कुल डिफरेंट होता है, जैसा कि मैं इसके बारे में सोचती थी। इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि मैंने जैसा सोचा था, यह उससे भी ज्यादा बेहतर है।
 

58

प्‍यार के बारे में विद्या बालन अलग ही राय रखती हैं। उनका कहना है कि जब आप किसी ऐसे इंसान के साथ प्यार में होते हैं, जो आपको बिना किसी कंडीशन के एक्सेप्ट करता है तो यह आपके लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता।

68

विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा था- वाकई आपके लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती कि कोई इंसान आपको उसी रूप में पसंद करता है, जैसे कि आप हैं। बजाय इसके कि वह आपको अपने मुताबिक बदलना चाहता है।
 

78

विद्या के मुताबिक, मेरा मानना है कि सच्चे प्यार में कोई कंडीशन नहीं होती, जैसा कि मैंने अपने प्यार में पाया है। यह दो अलग-अलग लोगों के साथ में ग्रो करने का प्रोसेस है। आज मेरे लिए प्यार का मतलब शेयर करना, एक्सेप्ट करना, एक-दूसरे को समझना और केयर करना है। 

88

बता दें कि विद्या बालन के हसबैंड यानी सिद्धार्थ वॉल्ट डिज्नी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वो हमेशा ही पढ़ाई में मेहनती रहे हैं। वो मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएट हैं। इसके बाद उन्होंने जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से MBA की पढ़ाई की। सिद्धार्थ के भाई और विद्या बालन के देवर आदित्य रॉय कपूर व कुणाल रॉय कपूर बॉलीवुड एक्टर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos