एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी

मुंबई. ब्लॉकबस्टर फिल्म चक दे इंडिया (Chak De India) में काम कर चुकी विद्या मालवड़े (Vidya Malvade) 49 साल की हो गई हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की इस फिल्म में विद्या ने गोलकीपर का रोल प्ले किया था। इसी फिल्म से उन्हें पहचान भी मिली थी। उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन उन्हें सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। विद्या का जन्म 2 मार्च, 1973 को मुंबई में हुआ था। विद्या ने मात्र 24 की उम्र में ब्वॉयफ्रेंड अरविंद सिंह बग्गा से शादी की थी। हालांकि, शादी के तीन साल बाद ही वे विधवा हो गई। फिर 9 साल बाद उन्होंने डायरेक्टर संजय डायमा से शादी की। बता दें कि विद्या पिछले 10 साल से फिल्मों से दूर है। वे आखिरी बार 1920: एविल रिटर्न में नजर आईं थी। नीचे पढ़ें आखिर विद्या मालवाड़े की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ था जिससे उनके सारे सपने बिखरकर रह गए थे...

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 2:50 AM IST / Updated: Mar 02 2022, 10:28 AM IST
17
एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी

वैसे तो विद्या ने अपने करियर में सिर्फ 16 फिल्मों में ही काम किया। उन्होंने संजय दत्त, शाहरुख खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की लेकिन फिर भी वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रही। फिल्म चक दे इंडिया से उन्हें जरूर पॉपुलैरिटी मिली।

27

फिल्मों से दूर विद्या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वे इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। विद्या के गॉर्जियस लुक के पीछे मेडिटेशन का हाथ है, जिससे उन्हें खास लगाव है। वो अक्सर अपने सोशल हैंडल पर मेडिटेशन पोज में फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। मेडिटेशन विद्या की डेली लाइफ का एक हिस्सा है, जिसे वो कभी मिस नहीं करती हैं।

37

विद्या मालवाड़े की शादी 2002 में अरविंद सिंह बग्गा से हुई थी, जो पायलेट थे। हालांकि, शादी के बाद विद्या के पति की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। विद्या ने 9 साल बाद दूसरी शादी संजय डायमा से की थी, जो आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान के स्क्रीनप्ले राइटर और एसोसिएट डायरेक्टर थे। 

47

विद्या मालवाड़े ने लॉ की पढ़ाई की और बतौर एयर होस्टेस अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म इंतेहा (2003) से की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने फुटपाथ (2003) और माशूका (2005) जैसी फिल्मों में काम किया।

57

विद्या मालवाड़े की 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया ने उन्हें एक अलग पहचान दी और वे रातोंरात स्टार बन गई। विद्या ने चक दे के बाद फिल्म किडनैप में मिनिषा लाम्बा की मां और संजय दत्त की पत्नी का किरदार भी निभाया था, हालांकि फिल्म उतनी चली नहीं।

67

विद्या मालवाड़े ने हॉरर फिल्म 1920: द इविल रिटर्न्स में आफताब शिवदासानी की बहन का किरदार भी निभाया था। विद्या ने लीड और साइड रोल के साथ-साथ फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा में कैमियो भी किया था।

77

विद्या मालवाड़े ने बेनाम, किडनैप, तुम मिलो तो सही, आपके लिए हम , नो प्रॉब्लम, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा सहित कुछ फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के साथ-साथ विद्या ने टीवी पर फैमिली नंबर 1, खतरों के खिलाड़ी, फियर फैक्टर और डर सबको लगता है जैसे शोज में भी काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू

18 साल छोटी Russian लड़की से राहुल महाजन ने की है तीसरी शादी, कभी अपनी मां से करवाना चाहती थी पति का रिश्ता

Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी

18 महीने में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई Priyanka Chopra की जेठानी, बिकिनी पहन पति के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Mahashivratri 2022: एक कमी के बावजूद भी मिला Mohit Raina को TV के महादेव बनने का मौका, फिर इसलिए छोड़ा शो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos