जब अमिताभ बच्चन की मां से मिली 1 धमकी से सहम गई थी ये हीरोइन, फिर भी बिग बी का कर डाला था ऐसा हाल

Published : Jul 24, 2021, 02:08 PM IST

मुंबई. सुनील दत्त (Sunil Dutt) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) की फिल्म रेशमा और शेरा की रिलीज को 50 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 1971 में आई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan)  ने भी खास रोल प्ले किया था। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस फिल्म में अमिताभ और वहीदा का एक सीन था, जिसमें वहीदा को बिग बी को थप्पड़ मारना था। लेकिन शूटिंग सेट पर एक शख्स को देखकर वो बहुत ज्यादा घबरा गई थी। वो शख्स थी बिग बी की मां तेजी बच्चन (Teji Bachchan)। नीचे पढ़े आखिर वहीदा रहमान को तेजी बच्चन ने ऐसा क्या कह दिया था कि वे घबरा गई थी...

PREV
18
जब अमिताभ बच्चन की मां से मिली 1 धमकी से सहम गई थी ये हीरोइन, फिर भी बिग बी का कर डाला था ऐसा हाल

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग पर अमिताभ की मां तेजी बच्चन भी थीं। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को जरा संभल कर थप्पड़ मारना। तेजी की ये बात सुनकर वहीदा घबरा गईं। वो इतना डर गईं कि इस सीन के लिए उन्हें कई रीटेक करने पड़े और इसी वजह से बिग बी को भी कई बार वहीदा के हाथो थप्पड़ खाना पड़ा। 

28

वहीदा रहमान ने बताया था- हर बार थप्पड़ ठीक से पड़ ही नहीं रहा था। सुनील दत्त ने मुझसे कहा- वहीदा जी आप ठीक से नही कर रही हैं। सीन के जितने रीटेक होंगे अमिताभ को उतने ही थप्पड़ खाने पड़ेंगे। अच्छा होगा आप थोड़ा मजबूत बनिए और एक बार में ही कस के थप्पड़ मार दीजिए।

38

इसके बाद वहीदा रहमान ने तेजी बच्चन वाली बात सुनील दत्त को बताई तब किसी बहाने से सुनील ने तेजी आंटी को बाहर भेजा और वहीदा ने एक ही टेक में सीन पूरा कर दिया। अमिताभ ने भी शॉट पूरा होने के बाद वहीदा से कहा था- वहीदा जी ये वाला अच्छा था।

48

अमिताभ को वहीदा रहमान के साथ काम करने का मौका 1971 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में मिला। इस फिल्म अमिताभ ने गूंगे लड़के का रोल प्ले किया था। उस वक्त उनकी उम्र करीब 28 साल थी।

58

इसके बाद इसी फिल्म का एक और सीन था, जब सुनील दत्त और वहीदा के बीच रोमांटिक सीन शूट होना था। इस दौरान दोनों को नंगे पांव तपती रेत पर शूट करना था। लोकेशन पर पारा इतना ज्यादा गर्म था कि वहां जूते पहनने के बावजूद पैरों में तकलीफ हो रही थी, फिर नंगे पैर चलना तो बहुत मुश्किल था।

68

सीन शूट होता देख अमिताभ इस बात से परेशान होते है कि ऐसी स्थिति में वहीदा नंगे पैर कैसे शूट करेंगी। शूट के दौरान जैसे ही डायरेक्टर ब्रेक के लिए कहता है वैसे ही अमिताभ, वहीदा की जूती उठाते और उनकी ओर दौड़ पड़ते हैं। अमिताभ ने एक इंटरव्यू में कहा था- शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि वो पल मेरे लिए कितना स्पेशल था।

78

1978 में आई फिल्म त्रिशूल में वहीदा ने बिग बी की मां का रोल निभाया। वहीं, 2002 में आई फिल्म ओम जय जगदीश में उन्होंने अभिषेक बच्चन की मां का रोल प्ले था। अमिताभ और वहीदा ने आखिरी बार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म दिल्ली 6 में साथ काम किया था।

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो वहीदा अब फिल्मों से दूर है लेकिन अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2, मेडे हैं। फिलहाल अमिताभ, अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म मेडे की शूटिंग में बिजी है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories