सिमी के सवाल का जवाब देने में ऐश्वर्या राय काफी सोचती है। फिर ऐश्वर्या राय शरमाते हुए कहती है- मैं ऐसे इंसान का नाम लेना चाहूंगी जो हाल ही में इंडियन मैन की लिस्ट में इंटरनेशनली चुना गया है, सलमान। जैसे ही ऐश, सलमान का नाम लेती है खुशी से उनके गाल गुलाबी हो जाते हैं। इसके बाद सिमी कहती हैं कि उनके फीचर्स बहुत अच्छे हैं वह बेहद अच्छे दिखते हैं।