22 साल पहले जब ऐश्वर्या राय ने पूछा था कौन है मोस्ट गॉर्जियस मैन तो शरमाते हुए लिया था इनका नाम

Published : Jun 21, 2021, 05:18 PM IST

मुंबई. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरें बी-टाउन में खूब सुर्खियों में रही थी। हालांकि, अब दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं और एक-दूसरे के बारे में बात करना भी पसंद नहीं करते हैं। हाल में दोनों की फिल्म हम दिल दे चुके सनम (Film Hum Dil De Chuke Sanam) की रिलीज को 22 साल पूरे हुए। 1999 में आई इस फिल्म से ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए थे। दोनों का प्यार फिल्म की शूटिंग के साथ परवान चढ़ा और कुछ सालों की डेटिंग के बाद रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया। इसी बीच ऐश्वर्या राय का 22 साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सिमी ग्रेवाल के चैट शो का है। इसमें सिमी ने ऐश से मोस्ट गॉर्जियस मैन का नाम पूछा था। नीचे पढे़ ऐश्वर्या राय ने इस सवाल के जवाब में किस शख्स का नाम लिया था...

PREV
17
22 साल पहले जब ऐश्वर्या राय ने पूछा था कौन है मोस्ट गॉर्जियस मैन तो शरमाते हुए लिया था इनका नाम

वायरल हो रहे वीडियो में सिमी ग्रेवाल, ऐश्वर्या राय से पूछती हैं, आप सबसे सेक्सी और गॉर्जियस मैन किसे कहेंगी? इस पर ऐश्वर्या बोलती हैं- ये काफी मुश्किल सवाल है। फिर वो कहती हैं कि क्या इसे 'चार्मिंग' से रिप्लेस कर सकते हैं? इस पर सिमी उनसे सेक्सी और गॉर्जियस पर ही जवाब देने को कहती हैं। 

27

सिमी के सवाल का जवाब देने में ऐश्वर्या राय काफी सोचती है। फिर ऐश्वर्या राय शरमाते हुए कहती है- मैं ऐसे इंसान का नाम लेना चाहूंगी जो हाल ही में इंडियन मैन की लिस्ट में इंटरनेशनली चुना गया है, सलमान। जैसे ही ऐश, सलमान का नाम लेती है खुशी से उनके गाल गुलाबी हो जाते हैं। इसके बाद सिमी कहती हैं कि उनके फीचर्स बहुत अच्छे हैं वह बेहद अच्छे दिखते हैं।

37

बता दें कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम को लेकर सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म की एंडिंग से सहमत नहीं थे। वो चाहते थे कि ऐश्वर्या को अपने पति को छोड़ देना चाहिए था और उस लड़के के साथ चले जाना चाहिए था, जिससे वो प्यार करती थीं। कहा जाता है कि इसी फिल्म के क्लाइमेक्स की वजह से डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से काफी समय तक नाराज भी थे। इतना ही नहीं दोनों ने काफी वक्त साथ काम भी नहीं किया था।

47

फिल्म की शूटिंग और रिलीज होने के बाद तक सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर सुर्खियों में रहा था। हालांकि, 2 साल की डेटिंग के बाद दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया। आज बच्चन बहू सलमान को देखना तक पसंद नहीं करती है और न ही उन्हें उनके बारे में बात करना पसंद है।

57

बताया जाता है कि ऐश्वर्या ने बाद में सलमान को झगड़ों और बुरी आदतों की वजह से छोड़ दिया था। खबरों की मानें तो सलमान उस समय ऐश्वर्या के प्यार में पागल थे और उनसे शादी करना चाहते थे। लेकिन ये वो समय था जब ऐश्वर्या अपने करियर के पीक पर थी और शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती थी।

67

ऐश्वर्या राय ने खुद दावा किया था कि उनके और सलमान के ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह उनका वायलेंट बिहैवियर और फिजिकल अब्यूज था। उन्होंने कहा था- मैं उस वक्त अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक हर बड़े एक्टर के साथ काम कर रही थी और इनके साथ जुड़ी थी। यहां तक कि सलमान ने कई बार मेरे साथ मारपीट की। बावजूद इसके मैं काम पर ऐसे जाती थी, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

77

बात वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज हुई। इसके अलावा वे टाइगर 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले है। वे अंतिम और कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आएंगे। ऐश्वर्या, मण‍ि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में काम कर रही हैं।

Recommended Stories