जब ऐश्वर्या ने जमीन पर बैठ मां के साथ पारंपरिक तरीके से खाया खाना, मिस वर्ल्ड बनने के बाद किया ये काम

मुंबई। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भले ही आज बॉलीवुड के सबसे दमदार खानदान की बहू और फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हों, लेकिन वो अपनी जड़ें नहीं भूली हैं। इस बात का अंदाजा ऐश्‍वर्या राय की एक पुरानी तस्‍वीर से लगाया जा सकता है, जो काफी वायरल हुई थी। दरअसल, यह तस्‍वीर  1994 में उस वक्त की है, जब ऐश्वर्या ने 'मिस वर्ल्‍ड' का ताज हासिल किया था। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब जीतने के बाद उन्‍होंने अपनी मां वृंदा राय के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया था। इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज भी पहन रखा था। 87 देशों की कंटेस्टेंट को हराकर जीता था ताज...

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 7:03 PM
110
जब ऐश्वर्या ने जमीन पर बैठ मां के साथ पारंपरिक तरीके से खाया खाना, मिस वर्ल्ड बनने के बाद किया ये काम

बता दें, मिस वर्ल्‍ड का क्राउन जीतने में न सिर्फ उनकी खूबसूरती बल्कि प्रेजेंस ऑफ माइंड का भी अहम योगदान रहा है। उस कॉन्‍टेस्‍ट में 87 देशों की कंटेस्‍टेंट्स ने हिस्‍सा लिया था लेकिन 21 साल की ऐश्‍वर्या ने सभी का दिल जीतते हुए ये मुकाम हासिल किया था।
 

210

ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान ऐश्‍वर्या से पूछा गया कि वह मिस वर्ल्‍ड में क्‍या क्‍वालिटीज देखती हैं? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा था- आज तक जो भी मिस वर्ल्‍ड्स हुई हैं, उनके अंदर दया की भावना रही है। दया असहाय लोगों के लिए रही है, न कि सिर्फ उन लोगों के लिए जिनका अच्‍छा स्‍टेटस है। 
 

310

ऐश्वर्या ने अपने जवाब में आगे कहा था- हमारे पास ऐसे लोग हैं जो उन बाधाओं से इतर देख सकते हैं, जिसे इंसान ने स्थापित किया है- राष्ट्रीयता और रंग। हमें उनसे अलग हटकर देखना होगा और यही चीज हमें एक सच्‍चा इंसान, एक वास्तविक इंसान बनाएगी। 
 

410

ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड का ताज 1993 की मिस वर्ल्ड जमैका की रहने वाली लीसा हन्ना ने पहनाया था। बता दें कि मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली ऐश्वर्या दूसरी इंडियन मॉडल हैं। इससे पहले 1966 में मुंबई की रीता फारिया ने यह अवॉर्ड जीता था।
 

510

21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या उस वक्त आर्किटेक्चर की स्टूडेंट थी। मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने को सोची। उन्होंने 1997 में 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'आ अब लौट चले' (1999), 'हम दिल दे चुके सनम' (1999), 'ताल' (1999), 'जोश' (2000), रोबोट, 'मोहब्बतें' (2000), 'धूम 2' (2006),  'गुरु' (2007), सरबजीत, जज्बा और 'फन्ने खां' समेत कई फिल्मों में काम किया है।  
 

610

1994 में जब ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता तब उनसे इवेंट के होस्ट ने डेट के लिए पूछा था। इस ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया था। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि 'गुरू' की शूटिंग के दौरान उन्होंने ही अभिषेक बच्चन को शादी के लिए प्रपोज किया था। 
 

710

अप्रैल, 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की। दोनों की 9 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 में हुआ। 
 

810

ऐश्वर्या राय बच्चन को 2014 के मिस वर्ल्ड पीजेंट के दौरान सबसे सक्सेसफुल मिस वर्ल्ड का सम्मान दिया गया था। दिसंबर 2014 में हुई इस प्रतयोगिता में उन्हें बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था।
 

910

ऐश्वर्या राय एकमात्र ऐसी इंडियन सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने दो विरोधी कंपनियों पेप्सी और कोकाकोला ब्रांड का विज्ञापन किया है। चोखेर बाली और रेन कोट जैसी फिल्म में अपनी सधी हुई एक्टिंग के जरिए उन्होंने साबित किया कि वे सीरियस एक्टिंग में भी माहिर हैं। एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही ऐश्वर्या एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं।
 

1010

ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली है। वो पहली ऐसी इंडियन और साउथ एशियन एक्ट्रेस हैं, जो ओपरा विनफ्रे के शो पर जा चुकी हैं। ऐश्वर्या राय का कहना है कि उन्हें अभिषेक के लिए कुकिंग करना और बेटी आराध्या के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos