वो समय था साल 1982 का जुलाई महीना, जब बिग बी हर चाहने वाले की सासें अटक गई थी, और पूरा देश मिलकर उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहा था। दरअसल, 24 जुलाई, 1982 को फिल्म 'कुली' के एक सीन की बेंगलुरु में शूटिंग के दौरान एक्टर पुनीत इस्सर का घूंसा अमिताभ के मुंह पर पड़ते ही वह स्टील की टेबल पर गिरे और लुढ़कते हुए दूसरी ओर जा गिरे।