जब इस एक्टर ने निकाली सलमान खान की हेकड़ी, 32 साल पहले इस हरकत पर हुआ था आगबबूला

Danny and Salman Khan Fight: बॉलीवुड के दबंग 'सलमान खान' की 2023 में एक के बाद एक कई फिल्में आने को तैयार हैं। इनमें किक 2, किसी का भाई किसी की जान, इंशाअल्लाह और दबंग 4 शामिल हैं। बता दें कि बॉलीवुड में सलमान खान को 34 साल हो चुके हैं, लेकिन उनका टशन पहले जैसा ही है। सलमान ने जब 90 के दशक में करियर की शुरुआत की थी, तो कई बार उनके बर्ताव के चलते दूसरे एक्टर भड़क जाते थे। ऐसा ही कुछ 1991 में आई फिल्म 'सनम बेवफा' के दौरान हुआ था। 

Ganesh Mishra | Published : Jan 12, 2023 6:27 AM IST / Updated: Jan 12 2023, 12:01 PM IST

18
जब इस एक्टर ने निकाली सलमान खान की हेकड़ी, 32 साल पहले इस हरकत पर हुआ था आगबबूला

बतौर लीड एक्टर 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू करने वाले सलमान की यह फिल्म सुपरहिट रही, जिसके चलते उनका स्टारडम बन चुका था। इसके बाद सलमान को फिल्म 'सनम बेवफा' मिली, जिसमें उनके साथ नई एक्ट्रेस चांदनी ने डेब्यू किया। इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा और पुनीत इस्सर भी थे।

28

डेब्यू फिल्म की कामयाबी के बाद सलमान पर सुपरस्टार की खुमारी छा गई थी। इसका असर उनके व्यवहार पर भी दिखने लगा था। फिल्म में डैनी ने सलमान के पिता का रोल निभाया था। डैनी बॉलीवुड के सीनियर एक्टर थे, जबकि सलमान ने इंडस्ट्री में नई-नई एंट्री ली थी। हालांकि, सलमान फिर भी एक अलग अकड़ में रहते थे। 

38

एक दिन फिल्म के एक सीन में डैनी और सलमान को एक साथ शूटिंग करनी थी। डैनी वक्त के बहुत पाबंद हैं, इसलिए वो तय वक्त पर सेट पर पहुंच गए। हालांकि, सलमान खान काफी देर तक नहीं आए। जब लेटलतीफी सलमान सेट पर पहुंचे तो डैनी ने उन्हें जमकार फटकार लगाई। उन्होंने सेट पर सबके सामने ही सलमान को डिसिप्लिन का पाठ पढ़ा दिया। 

48

डैनी से मिली फटकार पर सलमान भी चुप नहीं रह पाए और फिल्मों में नए-नए आने के बाद भी डैनी से बहसबाजी करने लगे। सलमान की इस हरकत से डैनी इतने नाराज हुए कि उन्होंने उनके साथ आगे से किसी भी फिल्म में काम करने से ही मना कर दिया। दोनों करीब 23 साल तक किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे। 
 

58

हालांकि, बाद में 2014 में आई मूवी 'जय हो' के लिए डैनी ने अपना नियम तोड़ा और इस फिल्म में दोनों 23 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आए। तब तक डैनी भी अपने गुस्से को भुला चुके थे। बता दें कि डैनी काम को लेकर बेहद सख्त और डिसिप्लिन वाले एक्टर हैं। 

68

बता दें कि डैनी की शादी सिक्किम की राजकुमारी गावा से हुई है। डैनी के दो बच्चे एक बेटा रिनझिंग और बेटी पेमा हैं। डैनी का एक नियम है कि वो कभी संडे को शूटिंग नहीं करते। डैनी आखिरी बार 2022 में आई फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए थे। 

78

डैनी ने करियर की शुरुआत 1971 में आई फिल्म 'मेरे अपने' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान अगले साल 1972 में आई बीआर इशारा की मूवी 'जरूरत' से मिली। इस मूवी में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था। इसके बाद डैनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

88

डैनी अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, शुरुआत में जब वो एक प्रोड्यूसर के पास काम मांगने के लिए गए तो उसने डैनी को बेइज्जत करते हुए कहा कि तुम्हें कोई हीरो का काम नहीं दे सकता। जब तुम्हें कोई काम न मिले तो मेरे पास आना, मैं तुम्हें चौकीदार बना लूंगा। 

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: यामी गौतम संग रोमांस कर चुके अनुपमा के 'पति', 14 साल पहले इस सीरियल में दिखी थी Love Story

जानें कितनी अमीर है अंबानी की होनेवाली बहू राधिका, तीसरे समधी के पास है इतने करोड़ की दौलत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos