धर्मेन्द्र नहीं, किसी और की दुल्हन बनतीं ड्रीम गर्ल, शादी से कुछ घंटे पहले फेल हुआ था हेमा के पापा का प्लान

मुंबई.  फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र (dharmendra) और हेमा मालिनी (hema malini) की जोड़ी की गिनती उन कपल्स में की जाती है, जिन्होंने अपने रिश्तों को हमेशा संभालकर रखा। ये बात और है कि दोनों के रिश्तों पर कई सवाल भी उठे। इसकी वजह यह थी कि पहले शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता होने के बावजूद हेमा ने धर्मेंद्र से शादी की। हेमा के प्यार में पागल धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों तक को छोड़ने के लिए तैयार थे, लेकिन पत्नी ने तलाक देने से मना कर दिया और फिर कपल ने धर्म बदलकर शादी की। वैसे, कम ही लोग जानते है कि धर्मेंद्र को हेमा से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। क्योंकि हेमा के परिवारवाले नहीं चाहते थे कि वे किसी शादीशुदा से शादी करें। हेमा की धर्मेंद्र के साथ लव स्टोरी का जिक्र उनकी बायोग्राफी हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल ( hema malini : beyond the dream girl) में किया है। यह किताब राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 12:58 PM IST / Updated: Mar 09 2021, 10:21 AM IST
110
धर्मेन्द्र नहीं, किसी और की दुल्हन बनतीं ड्रीम गर्ल, शादी से कुछ घंटे पहले फेल हुआ था हेमा के पापा का प्लान

हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में बताया कि साथ काम करते-करते जितेंद्र, हेमा मालिनी के करीब आ गए थे। सबसे बड़ी बात यह थी दोनों के रिश्ते से हेमा के घरवालों को कोई प्रॉब्लम नहीं थी। किताब में बताया कि एक वक्त था जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता था और दोनों की फिल्में काफी हिट भी होती थी। यहीं वजह थी कि डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स दोनों को अपनी फिल्मों में लेने के लिए बेताब रहते थे। चूंकि, धर्मेंद्र शादीशुदा थे इसलिए हेमा की मां को बेटी को लेकर ज्यादा चिंता नहीं थी। 

210

लेकिन हेमा की मां का ऐसा मानना गलत था। जो बेटी अपनी मां से कभी कुछ नहीं छुपाती थी उसी ने धर्मेंद्र संग रिलेशनशिप की बात छुपाकर रखी। वे धर्मेंद्र से लगातार मिलती रहती थी। एक दिन जब वे पूरे दिन के लिए अचानक गायब हो गई तो घरवाले घबरा गए। जब वे रात को लौटकर आई तो पूरा मामला सामने आया।

310

किताब में इस बात का भी जिक्र है कि हेमा के परिवारवाले उनके साथ सेट पर जाने लगे ताकि वे धर्मेंद्र के नजदीक न जा सके। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। इसके बाद मां जया ने सोचा की इन सब से छुटकारा पाने का एक ही तरीका है कि बेटी की शादी कर दी जाए। और उन्हें बेटी के दूल्हा ढूंढने ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा। 

410

उस दौरान जहां हेमा, धर्मेंद्र के साथ फिल्में कर रही थी वहीं वे जितेंद्र के साथ भी स्क्रीन शेयर कर रही थी। दोनों ने दुल्हन और खूशबू फिल्म में साथ किया था। हेमा के घरवालों को जितेंद्र पसंद था और सभी चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाए। लेकिन हेमा इसके लिए तैयार नहीं थी। 

510

जितेंद्र और हेमा की शादी की बात सुनकर धर्मेंद्र काफी गुस्सा हुए थे। वे नहीं चाहते थे कि दोनों साथ में फिल्मों में काम करें। इतना ही नहीं एक बार धर्मेंद्र फिल्म के सेट पर भी पहुंच गए और हेमा के साथ मेकअप रूम में जितेंद्र को लेकर काफी बहस भी हुई थी। 

610

इन सबके बीच हेमा की मां अपना प्लान बना रही थी। वे लगातार बेटी को जितेंद्र के साथ शादी करने के लिए कन्वेंस करने की कोशिश कर रही थी। मां चाहती थी कि हेमा एक बार जितेंद्र के घरवालों से मिल लें। उनका मानना था कि अगर ऐसा हुआ तो हेमा का मान धर्मेंद्र को लेकर बदल जाएगा। 

710

हेमा की मां ने जैसे-तैसे बेटी को राजी किया। और अंतत: दोनों का परिवार मद्रास पहुंच गया, जहां दोनों की शादी होनी थी। लेकिन धर्मेंद्र को कहीं से इस बात की भनक लग गई और और वे जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी के घर पहुंचे और उन्हें सारी बात बताई। फिर दोनों ने मद्रास की फ्लाइट पकड़ी। 

810

जब धर्मेंद्र, हेमा के घर पहुंचे तो फिर वहां बहुत बड़ा ड्रामा हुआ। हेमा के पिता धर्मेंद्र को देखकर आगबबूला हो गए और आपा खो बैठे। इतना ही नहीं उन्होंने धक्का देकर धर्मेंद्र को घर से बाहर तक निकाल दिया। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा- क्यों तुम मेरी बेटी की जिंदगी से दूर नहीं जाते। तुम एक शादीशुदा आदमी और मैं अपनी बेटी की शादी किसी शादीशुदा आदमी से नहीं करूंगा। 

910

इतना सब होने के बाद भी धर्मेंद्र नहीं और आखिरकार उन्होंने हेमा से एक कमरे में अकेले में बात करने का मौका दिया गया। धर्मेंद्र ने इमोशनल होकर हेमा से कहा कि वे उन्हें बहुत प्यार करते है और वे जितेंद्र से शादी करने की गलती न करें। जब हेमा कमरे से बाहर आई तो वे रो रही थी और उन्होंने सभी से कहा कि उन्हें और वक्त चाहिए। लेकिन जितेंद्र के परिवारवालों को यह मंजूर नहीं था। उन्होंने धमकी देते हुए कहा या तो अभी शादी होगी या कभी नहीं होगी। 

1010

हेमा से रिश्ता टूटने के बाद जितेंद्र ने शोभा से शादी कर ली और 2 जुलाई, 1980 को हेमा-धर्मेंद्र शादी के बंधन में बंध गए। चूंकि, धर्मेंद्र की पत्नी ने उन्हें तलाक नहीं दिया इसलिए पहले दोनों मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह किया और फिर पारंपरिक तरीके से शादी की। दोनों की शादी हेमा के बड़े भाई के घर पर ही संपन्न हुई थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos