इस वजह से एक्ट्रेस ने अपने दामाद अजय को डांटते हुए कहा- सुनो, तुम्हें आगे से मुझे मां, सासु मां या तनुजा जी में से कुछ भी एक चीज कहकर बुलाना होगा। अजय को बात समझते देर नहीं लगी और उन्होंने तुरंत फोन पर अपनी गलती ठीक करते हुए कहा ठीक है मां। क्या मैं काजोल से बात कर सकता हूं?