जब न तो ब्वॉयफ्रेंड और न ही पति थे अजय देवगन, तब उनसे ऐसे-ऐसे काम करवाती थी काजोल

एंटरटेनमेंट डेस्क. कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली काजोल (Kajol) आज यानी 5 अगस्त को 48 साल की हो गई है। उनका जन्म 1974 को मुंबई में हुआ था। अजय देवगन (Ajay Devgn) से शादी और बच्चे होने के बाद काजोल ने फिल्मों से दूरियां बना ली। अब वे साल में एकाध फिल्म में ही नजर आती है। वैसे, आपको बता दें कि काजोल और अजय की लव स्टोरी भी कमाल की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब अजय, काजोल के ब्वॉयफ्रेंड या पति नहीं थे तब उनसे प्यार के टिप्स लेती थी क्योंकि वे उन दिनों किसी और के प्यार में पागल थी। अजय भी काजोल के लिए लव गुरु बन उन्हें उनके ब्वॉयफ्रेंड को मनाने के लिए अलग-अलग सलाह देते रहते थे। हालांकि, काजोल किससे प्यार करती थी और उनका ब्वॉयफ्रेंड कौन था, यह बात कभी सामने नहीं आई। नीचे पढ़ें कैसे अपने ब्वॉयफ्रेंड की खातिर अजय देवगन से प्यार के टिप्स लेती थी और कैसे फिर वे अजय से ही प्यार करने लगी...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 05 2022, 06:30 AM IST
18
जब न तो ब्वॉयफ्रेंड और न ही पति थे अजय देवगन, तब उनसे ऐसे-ऐसे काम करवाती थी काजोल

आपको बता दें कि काजोल की जिंदगी में एक पल ऐसा भी था जब वह अजय देवगन से नहीं बल्कि किसी और से प्यार करती थी। अपने उस ब्वॉयफ्रेंड के लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार थी।

28

काजोल उस दौरान अजय देवगन से अपने ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप और लव लाइफ को लेकर एडवाइज देती है। अजय भी बढ़े मजे से काजोल को सलाह देते थे। 

38

बता दें कि काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के दौरान हुई थी। काजोल ने पहली बार अजय को देखा तो वे औरों से अलग-थलग अकेले ही बैठा करते थे। दूसरों से ज्यादा बातें करना भी पसंद नहीं करते थे। 

48

अजय देवगन को अलग-थलग बैठा देख काजोल को बहुत अजीब लगता था। हालांकि, बाद में दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हुई। यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। फिर दोनों की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी जब उन्होंने शादी करने की सोची।

58

काजोल-अजय देवगन ने फरवरी 1999 में शादी की। उनकी यह शादी अजय के घर की छत पर हुई थी क्योंकि दोनों ही नहीं चाहते थे कि इस शादी में मीडिया मौजूद रहे। 

68

काजोल ने इंटरव्यू में बताया था- कोई भी हमारे शादी करने के फैसले से खुश थे। मेरे पापा को जब पता चला कि मैं शादी करना चाहती हूं तो उन्होंने मुझसे हफ्ताभर तक बात तक नहीं की थी। लेकिन मैं अपने फैसले पर अटल थी और आखिरकार पापा को भी मानना पड़ा। 

78

काजोल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म बेखुदी से की थी, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, इसके बाद वे बाजीगर में शाहरुख खान के साथ नजर आई। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद काजोल ने भी कभी मुड़कर नहीं देखा। 

88

काजोल ने कुछ कुछ होता है, प्यार किया तो डरना क्या, इश्क, फना, प्यार तो होना ही था, माई नेम इज खान, ये दिल्लगी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, दुश्मन, राजू चाचा, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले जैसी कई फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़ें
कौन है वो मां जो लड़का बन जिंदगी गुजारने को है मजबूर, जिसकी लाइफ पर बना पाकिस्तानी शो मचा रहा धूम

5 कमियां जिनके चलते अरबाज खान नहीं पा सके भाई सलमान जैसा स्टारडम, फ्लॉप रहा 26 साल का फिल्मी सफर

करोड़ों में की इन विवादित फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत

कभी दिखी उदास तो कभी मुस्कराती आई नजर, PHOTOS में देखे बिना मेकअप करीना कपूर के डिफरेंट मूड्स

क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos