जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ फूट-फूटकर रोने लगी थी करीना, बार-बार कहे जा रही थी एक ही बात

मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। अभी भी लोग इस घातक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण का काम शुरू कर दिया और कई लोग वैक्सीन ले भी चुके हैं। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। सेलेब्स ने वेकेशन मनाना, पार्टीज करना और फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लेकर एक बहुत पुराना किस्सा वायरल हो रहा। यह किस्सा 80 के दशक है जब अमिताभ फिल्म पुकार (Pukar) की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ रणधीर कपूर (Randhir Kapoor), जीनत अमान (Zeenat Aman) और टीना मुनीम (Tina Munim) लीड रोल में थे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 7:05 AM IST
18
जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ फूट-फूटकर रोने लगी थी करीना, बार-बार कहे जा रही थी एक ही बात

करीना कपूर करीब 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने दौर के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। अमिताभ बच्चन के साथ भी वह फिल्म कर चुकी हैं। एक बार तो वह सेट पर ही अमिताभ के पैर पकड़कर जोर-जोर से रोने लगी थीं। 

28

दरअसल, ये पूरा वाकया 1983 में रिलीज हुई फिल्म पुकार की शूटिंग के समय का है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही करीना के पापा रणधीर कपूर भी थे। उस वक्त करीना महज 3-4 साल की थी।

38

एक दिन करीना पापा रणधीर के साथ शूटिंग देखने सेट पर पहुंची थीं। इत्तेफाक से उस दिन अमिताभ और रणधीर के बीच फाइट सीन शूट होना था। बता दें कि फिल्म की शूटिंग गोवा में हो रही थी।

48

जैसे ही शूटिंग शुरू हुई अमिताभ ने रणधीर कपूर को पीटना शुरू कर दिया। ये देख वहां मौजूद नन्हीं करीना जोर-जोर से रोने लगीं। वह सीधे अमिताभ के पास पहुंच गईं और उनके पैर पकड़ लिए।

58

अमिताभ के पैर पकड़कर रोते हुए करीना बार-बार यहीं बोल रही थी कि प्लीज मेरे पापा को मत मारो। इस दौरान दौड़ते वक्त करीना के पैर में चोट भी लग गई थी। उसके बाद अमिताभ ने खुद करीना की चोट पर दवा लगाई थी। इससे जुड़ा एक फोटो अमिताभ ने एक बार इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी और पूरा मामला बताया था।

68

इस घटना के करीब दो दशक बाद करीना ने अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रेफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। 

78

हालांकि, शुरुआत में करीना की कुछ फिल्में फ्लॉप रही लेकिन फिर उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। करीना ने कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्ती करोगी, तलाश, चमेली, युवा, एतराज, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इसमें वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी। 

88

बात अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी बैक टू बैक कई फिल्में आ रही हैं। उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी की सस्पेंस ड्रामा चेहरे है, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं। वे फिलहाल अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर मईडे की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इसके अलावा वे झुंड, तेरा यार हूं मैं और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाले हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos