मलाइका अरोड़ा की पर्सनल जानकारी अरबाज खान तक पहुंचाता था ड्राइवर फिर एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम

Published : Jul 29, 2020, 03:16 PM ISTUpdated : Aug 01, 2020, 12:56 PM IST

मुंबई. दुनियाभर में लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं। ये महामारी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां रोज लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं वहीं कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत के हालात भी बहुत अच्छे नहीं है। यहां भी इस वायरस की वजह से रोज लोग संक्रामित हो रहे हैं। ये बात और है कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, कुछ स्टार्स ने थोड़ा बहुत काम शुरू भी कर दिया है। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच मलाइका अरोड़ा से जुड़ा एक पुराना किस्सा सामने आया है। ये किस्सा उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा है, जो उनका ड्राइवर लीक कर रहा था।   

PREV
110
मलाइका अरोड़ा की पर्सनल जानकारी अरबाज खान तक पहुंचाता था ड्राइवर फिर एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम

46 साल की मलाइका ने रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, इस दौरान वे पूरी सावधानी बरत रही है और हर कदम को फूंक-फूंककर रख रही है। 

210

बात सालभर पहले की है। मलाइका ने अरबाज खान से तलाक ले लिया था और अर्जुन कपूर के साथ उनके अफेयर की खबरें बी-टाउन की सुर्खियां बनीं हुई थी। 

310

इसी बीच मलाइका को एक चौंकान वाली बात पता चली थी। उन्हें अपने ड्राइवर पर शक हो गया था कि वो उनकी पर्सनल बातें लीक कर रहा है।

410

इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया था। मलाइका को शक था कि इसी के जरिए उनकी पर्सनल जानकारी अरबाज तक पहुंचती है।

510

दरअसल अरबाज का ड्राइवर मलाइका के ड्राइवर का भाई था। मलाइका को लगा था कि वो उनकी बातें बताता है। इस तरह उनकी बातें अरबाज तक पहुंचती हैं। 

610

बता दें कि मलाइका का ध्यान उस वक्त पर्सनल लाइफ और आने-जाने की खबरें लीक ना होने पर ज्यादा इसलिए थी क्योंकि उनका नाम अर्जुन कपूर से जोड़ा जा रहा था। दोनों ने रिश्ते पर कोई आधिकारिक मुहर तब तक नहीं लगाई। 

710

बता दें कि मलाइका ने 5 साल तक अरबाज खान को डेट करने के बाद शादी की थी। मलाइका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए पहले प्रपोज किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था और अंदर अहसास हुआ कि दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।

810

शादी के 19 साल बाद मलाइका ने अरबाज से तलाक लेने का फैसला किया और दोनों का 2017 में तलाक हो गया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज को सट्टा लगाने की आदत थी और तब तक वो 3 करोड़ रुपए हार चुके थे। एक बार आईपीएल में सट्टेबाजी की लिस्ट में अरबाज का नाम भी सामने आया था। अरबाज की इस आदत से तंग आकर एक्ट्रेस ने तलाक लेने का फैसला लिया।

910

मलाइका ने टूटे रिश्ते और नए रिश्तों के लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था- जी हां, क्यों नहीं। रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। एक रिश्ता टूटने के बाद दोबारा किसी को डेट करना मुश्किल होता है, लेकिन ये असंभव नहीं है।

1010

ये बात किसी से छुपी नहीं है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब तो दोनों ने अपने रिश्ते पर मोहर भी लगा दी है। इतना ही नहीं दोनों साथ में वेकेशन पर जाते रहते हैं।

Recommended Stories