जब पाकिस्तानियों ने की प्रियंका चोपड़ा की बेइज्जती, पति निक जोनास को लेकर कही थी इतनी बड़ी बात

Published : Jun 04, 2020, 02:06 PM ISTUpdated : Jun 05, 2020, 12:35 PM IST

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को डेढ़ साल का वक्त बीत चुका है। इस दौरान कपल खुशहाल जिंदगी बिता रहा है। हालांकि इस शादी से जहां कई लोग खुश हैं, वहीं कुछ लोगों को आपत्ति भी हुई। दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने पिछले साल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर पाकिस्तानियों ने भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए और यहां तक कह दिया कि निक जोनास ने गलत देश में शादी कर ली।

PREV
19
जब पाकिस्तानियों ने की प्रियंका चोपड़ा की बेइज्जती, पति निक जोनास को लेकर कही थी इतनी बड़ी बात

मेहविश हयात द्वारा शेयर की गई इस फोटो में उन्हें और निक जोनास को साथ में देखकर पाकिस्तानी फैन्स काफी उत्साहित थे। यह फोटो न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में राफेल नडाल और माटेओ बरेटिनी के बीच यूएस ओपन के सेमीफाइनल मैच के दौरान क्लिक की गई थी। 

29

इस फोटो को शेयर करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश ने लिखा, अंदाज लगाएं कि यूएस ओपन मेन्स सेमीफाइनल के दौरान न्यूयॉर्क में मैं किसके साथ हूं। दरअसल, हम दोनों ही इस बात पर सहमत थे कि हम राफेल नडाल के सपोर्ट में हैं। 

39

इस फोटो पर मेहविश के पाकिस्तानी फैन्स ने प्रियंका चोपड़ा को निशाना बनाते हुए भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए। यहां तक कि कुछ लोगों ने कहा कि निक जोनास ने गलत देश में शादी कर ली। 
 

49

इतना ही नहीं, एक पाकिस्तानी शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, निक जोनास जब घर पहुंचा तो प्रियंका ने उससे पूछा, क्या तुम्हें खुद पर शर्मिंदगी महसूस होती है। एक और शख्स ने कहा, वह सोचता होगा कि उसने गलत देश में शादी की। 

59

बता दें कि मेहविश हयात वही पाकिस्तानी एक्ट्रेस है, जिसने प्रियंका चोपड़ा पर पाकिस्तान के खिलाफ परमाणु युद्ध भड़काने का आरोप लगाया था। सीएनएन में लिखे एक लेख में मेहविश ने कहा था, प्रियंका को अपनी बात का इस्तेमाल उन मूल्यों के विरोध में शासन को वैध बनाने के लिए नहीं करना चाहिए, जिनको वह रिप्रेजेंट करती हैं। 

69

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमले के बाद भारतीय वायुसेना को ट्विटर पर बधाई दी थी। इस दौरान प्रियंका ने लिखा था, जय हिंद इंडियन आर्म्ड फोर्सेज।

79

मेहविश हयात अक्सर बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों पर यह आरोप लगाती रहीं कि यहां कि फिल्में उनके देश पाकिस्तान को अंधविश्वासी और रूढ़िवादी दिखाने के साथ नेगेटिव इमेज दिखाती हैं। 

89

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से 1-2 दिसंबर, 2019 को जोधपुर के उम्मेदभवन पैलेस में शादी की थी। यह शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। 

99

कुछ दिन पहले मेहविश ने शाहरुख खान के नेटफ्लिक्स शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' की भी निंदा की थी। मेहविश ने लिखा था- आखिर उस बात को सही साबित किया है जिसे मैं कब से कहती आ रही हूं। एक और कमजोर और पाकिस्तान विरोधी प्रोजेक्ट। क्या हम अब जागेंगे और समझेंगे कि बॉलीवुड का एजेंडा क्या है? शाहरुख खान, देशभक्त बनिए, कोई आपको इससे नहीं रोकेगा लेकिन हमें गालियां देकर नहीं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories