जब पीएम मोदी ने इसलिए खींचे थे अक्षय कुमार के बेटे के कान और कही थी ये बात तो ऐसे था रिएक्शन

Published : Jun 14, 2020, 12:35 PM ISTUpdated : Jun 16, 2020, 09:59 AM IST

मुंबई. कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है। कई लोग रोज इस वायरस शिकार हो रहे है। इसकी वजह से रोज कई लोगों की जान भी जा रही है। भारत में हर दिन इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। देश में इतने दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अभी राहत दी गई है और लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्सा-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार के बेटे की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पीएम मोदी उनका कान खींचते नजर आ रहे हैं। आज की बात करें तो आरव मम्मी-पापा और बहन के साथ घर पर ही वक्त बिता रहे हैं।

PREV
18
जब पीएम मोदी ने इसलिए खींचे थे अक्षय कुमार के बेटे के कान और कही थी ये बात तो ऐसे था रिएक्शन

बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही उनके बच्चे भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। लेकिन बात अक्षय कुमार के बच्चों की करें तो उनके दोनों बच्चे लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं। बेटा आरव जहां अपनी पढ़ाई और अदर एक्टिविटी में बिजी रहता है वहीं, बेटी नितारा को घर से ज्यादा बाहर निकलना पसंद नहीं है।

28

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पीएम मोदी आरव का कान खींचते नजर आ रहे हैं। ये फोटो 2016 की है। ये फोटो इंटरनेशनल फ्लीट रीव्यू के दौरान की है। आरव ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस फोटो में प्रधानमंत्री ने प्यार से आरव के कान खींचे थे। 

38

हुआ कुछ यूं था कि आरव पीएम के साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे तो उन्होंने उसके कान पकड़कर खींचे और गुड ब्वॉय कहकर बुलाया था। इस बात से अक्षय काफी खुश हुए थे। अक्षय ने इस मूमेंट को अपने कैमरे में कैद किया था। 

48

अक्षय ने बाद में ये फोटो अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा था- 'एक पिता की जिंदगी का प्राउड मोमेंट, जब प्रधानमंत्री आपके बेटे का कान खींचें और उसे कहें कि वह एक अच्छा बच्चा है'।

58

आरव फिलहाल 17 साल के है और उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। आपको बता दें कि आरव सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के जिगरी दोस्त है। कई बार दोनों को साथ में फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है।

68

उन्होंने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। आरव न सिर्फ कुकिंग में ही पापा जैसे हैं बल्कि उन्होंने अक्षय की तरह ही मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ली है।

78

आरव ने साल 2016 में ही जापानी मार्शल आर्ट्स की कला कुडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था।

88

कुछ महीने पहले आरव की मम्मी ट्विंकल खन्ना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनके बेटे ने अपने मोबाइल में उनका नंबर पुलिस के नाम से सेव करके रखा है।

Recommended Stories