मुंबई. कोरोना की वजह से लोग एक बार फिर से दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। हर रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं सेलेब्स से जुड़े कई कहानी किस्स, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा उस दौरान का है जब रेखा ने पहली बार अमिताभ के साथ फिल्म दो अनजाने के लिए शूटिंग शुरू की थी। आइए, आपतो बताते हैं क्या है यह किस्सा...