Amitabh Bachchan को देखते ही अचानक कुछ हो जाता था रेखा को, ऐसी हालत में नहीं बोल पाती थी डायलॉग भी

मुंबई. कोरोना की वजह से लोग एक बार फिर से दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। हर रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं सेलेब्स से जुड़े कई कहानी किस्स, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा उस दौरान का है जब रेखा ने पहली बार अमिताभ के साथ फिल्म दो अनजाने के लिए शूटिंग शुरू की थी। आइए, आपतो बताते हैं क्या है यह किस्सा...

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 12:16 PM IST / Updated: Apr 17 2021, 09:26 PM IST
110
Amitabh Bachchan को देखते ही अचानक कुछ हो जाता था रेखा को, ऐसी हालत में नहीं बोल पाती थी डायलॉग भी

अमिताभ और रेखा के अफेयर के किस्से किसी से छुपे नहीं है। 45 साल पहले 1976 में आई फिल्म दो अनजाने के सेट पर दोनों का पहली बार आमना-सामना हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ से सीनियर हैं, बावजूद इसके फिल्म दो अनजाने की शूटिंग के दौरान वह अमिताभ के सामने जाने से घबरा रहीं थीं और बेहद नर्वस फील कर रही थी।

210

रेखा की नजर से देखें तो कैसे दिखते थे अमिताभ, इसका जवाब उन्होंने सिमी ग्रेवाल के फेमस शो रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल में दिया था। रेखा ने बताया था- उन्हें अमिताभ के साथ जब दो अनजाने फिल्म करने का मौका मिला तो वह काफी नर्वस थीं।

310

रेखा ने बताया था- दो अनजाने से ठीक पहले अमिताभ की फिल्म दीवार रिलीज हुई थी और उनकी इमेज एक सुपरस्टार की बन गई थी। अमिताभ की वो इमेज उनके दिमाग पर हावी हो गई थी जिसके चलते वह अक्सर डायलॉग भूल जाया करती थीं।

410

शो में रेखा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया था। उन्होंने बताया- एक दिन मजेदार वाकया हुआ जब अमिताभ ने अपने स्टाइल में उनसे कहा, सुनिए ...जरा डायलॉग याद कर लीजिए। 

510

अमिताभ से जुड़ा एक और किस्सा याद करते हुए रेखा ने कहा था- वो कभी भी दर्द अपने चेहरे पर जाहिर नहीं करते थे, यह उनकी सबसे बड़ी खासियत थी। घोड़े से गिरा दो, पहाड़ से गिरा दो, बर्फ में नंगे पांव जाओ, वह कभी दर्द जाहिर नहीं होने देते थे।
 

610

रेखा ने बताया था- फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के दौरान अमिताभ को काफी चोटें लगी थीं लेकिन उन्हें जितनी चोट लगती उनका परफॉर्मेंस उतना ही बेहतर होता था। 
 

710

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अमिताभ सभी से अलग दिखाई देते थे। यहां तक कि अमिताभ से मिलने के बाद उनके सोचने का पूरा नजरिया ही बदल गया था।

810

दोनों ने पहली बार फिल्म दो अनजाने में साथ काम किया था। और यहीं से दोनों एक-दूसरे पर फिदा हो गए थे। अमिताभ के साथ ये फिल्म करने के बाद रेखा ने खुद को बिग बी के लिए काफी बदल लिया था।

910

यासिर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, 'दो अनजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर टाइम से नहीं आती थीं। कई बार वो शूटिंग में सीरियस नहीं रहती थीं। ये सब देखकर अमिताभ बच्चन काफी इरिटेट हो जाते थे। उन्होंने एक बार रेखा को सलाह दी कि वे समय पर आया करे और सीरियसली फिल्म करें।

1010

बस, अमिताभ की ये बात रेखा को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने सेट पर न सिर्फ टाइम से आना शुरू किया, बल्कि शूटिंग में सीरियसली की। इसी के बाद रेखा, अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट होने लगी थीं। दोनों की जोड़ी पहली ही फिल्म से हिट हो गई और निर्माता-निर्देशक दोनों को साथ ही फिल्मों में साइन करने लगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos