जब सैफ अली खान ने बेडरूम सीक्रेट को लेकर कहीं ये बात तो शरमा गई करीना कपूर फिर ऐसे किया रिएक्ट

Published : May 08, 2020, 11:44 AM ISTUpdated : May 11, 2020, 10:14 AM IST

मुंबई. कोरोना की दहशत दुनियाभर में फैली हुई है। भारत में कोरोना को लेकर 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। हालांकि, सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई पुराने कहानी किस्से भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक किस्सा करीना कपूर और सैफ अली खान को लेकर वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ अपने बेडरूम सीक्रेट शेयर कर रहे हैं, जिसे सुनकर करीना शरम से लाल हो जाती है। बता दें कि करीना ने तैमूर के साथ मदर्स डे मनाया।

PREV
19
जब सैफ अली खान ने बेडरूम सीक्रेट को लेकर कहीं ये बात तो शरमा गई करीना कपूर फिर ऐसे किया रिएक्ट

दरअसल, कुछ महीने पहले सैफ पत्नी के चैट शो में गए है और उन्होंने वहां लाइफ और पर्सनल बातों को लेकर ढेर सारी चीजें शेयर की थी। 

29

करीना ने सैफ से पूछा था- ऐसी कौन-सी चीज है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में करनी चाहिए। कुछ ऐसा जो उनकी मैरेड लाइफ में स्पार्क को बनाए रखता है?

39

सैफ ने कहा था- "रोल प्ले।" इस पर करीना शरमा गई और उन्होंने कहा, "वास्तव में, हमने इस शो पर लगभग हर विषय पर बात की है, इसलिए यह भी ठीक है।" सैफ ने इस पर कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे।

49

सैफ ने आगे कहा था- अगर आप अपने जीवन में कुछ नया करते रहते हैं, तो एक ताजगी बनी रहती है। ताकि जब आप दिन के आखिर में मिले तो कुछ होता है।

59

उन्होंने कहा था- लगातार एक ही जैसे काम करने से शादी बोरिंग हो जाती है। साथ ही मुझे लगता है किसी आप पर शादी में स्पार्क को बनाए रखने का प्रेशर नहीं होना चाहिए। आप हमेशा अपने आकर्षण को बनाए नहीं रख सकते।

69

इतना ही नहीं सैफ ने जब करन जौहर के शो में बेटी सारा अली खान के साथ पहुंचे थे तब भी उन्होंने अपने बेडरूम सीक्रेट शेयर किए

79

करन जौहर ने सैफ से उनके कुछ सीक्रेट्स के बारे में पूछा था कि जब सैफ की पत्नी करीना जिम के आउटफिट में होती है तो उनका क्या रिएक्शन होता है तो इस जवाब में सैफ ने कहा था- मैं खुद बेडरूम में डिपार्टर से पहले उनका क्लोज अप लुक देखता हूं। 

89

बता दें कि करीना, सैफ की दूसरी पत्नी हैं। दोनों 2012 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा है तैमूर अली खान सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह है। 

99

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सैफ-करीना बेटे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

Recommended Stories