जब भड़के सलमान ने कैटरीना के Ex ब्वॉयफ्रेंड को जड़ दिया तमाचा, झगड़े की वजह एक्ट्रेस नहीं कुछ और थी

Published : Jun 19, 2020, 01:31 PM ISTUpdated : Jun 20, 2020, 12:18 PM IST

मुंबई। सुशांत राजपूत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है। कई सेलेब्स इस मामले में खुलेतौर पर सलमान खान का नाम ले चुके हैं। वैसे, सलमान अपनी दरियादिली के साथ ही गुस्से के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार तो सलमान ने गुस्से में रणबीर कपूर को मुंबई के एक पब में सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। सभी को लगता है कि यह झगड़ा कैटरीना कैफ की वजह से हुआ था, लेकिन सच्चाई कुछ और है। 

PREV
19
जब भड़के सलमान ने कैटरीना के Ex ब्वॉयफ्रेंड को जड़ दिया तमाचा, झगड़े की वजह एक्ट्रेस नहीं कुछ और थी

ये वाकया उस दौरान का है, जब रणबीर कपूर स्टार नहीं थे और उनका फिल्मी करियर शुरू भी नहीं हुआ था। एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वांटेड, दबंग और रेडी जैसी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सलमान अपने दोस्त संजय दत्त के साथ मुंबई के एक क्लब में एन्जॉय कर रहे थे। 

29

उसी दौरान रणबीर कपूर भी, जिनका फिल्मी करियर अभी ढंग से शुरू भी नहीं हुआ था, अपने दोस्तों के साथ उसी पब में मौजूद थे। इसके बाद सलमान और रणबीर के बीच किसी चीज को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई और दोनों ही भीड़ के बीच लड़ने पर उतारू हो गए। 

39

बात धीरे-धीरे बढ़ती गई, जिससे सलमान भड़क गए और उनका गुस्सा कंट्रोल के बाहर हो गया। इसके बाद सलमान ने आव देखा न ताव और रणबीर कपूर को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद संजय दत्त फौरन दोनों के बीच आए और किसी तरह उन्हें अलग किया। बाद में रणबीर फौरन वो पब छोड़कर चले गए। 

49

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में सलमान के पिता सलीम खान ने अपने बेटे की तरफ से रणबीर कपूर और उनके पिता ऋषि कपूर को माफीनामा भेजा था। 

59

इस घटना के बाद से अब तक सलमान और रणबीर का संबंध उतना अच्छा नहीं है। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे की आंख से आंख भी नहीं मिलाते। इसके बाद कैटरीना कैफ ने इस झगड़े में आग में घी की तरह काम किया। 

69

दरअसल, सलमान बाद में रणबीर कपूर की फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में भी नजर आए थे। उस फिल्म में सलमान खान की करीबी कैटरीना कैफ भी थीं। सबको लगा कि अब रणबीर और सलमान के बीच सब कुछ ठीक है। लेकिन बाद में मामला औऱ खराब हो गया क्योंकि कैटरीना का झुकाव रणबीर की तरफ होने लगा था।

79

इसके बाद ऐसे कई मौके आए जब सलमान खान ने रणबीर को सरेआम बेइज्जत किया। करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' में रैपिडफायर राउंड के दौरान सलमान ने रणबीर को 'पपी' तक कह दिया था। ये सुन करन जौहर भी चौंक गए थे। 

89

सलमान ने भले ही रणबीर को तमाचा मारा हो लेकिन फिल्म 'संजू' के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने सलमान खान की तारीफ की थी। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर से संजय दत्त और सलमान खान के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर रणबीर ने कहा- सलमान सर और संजय सर से हम सभी को यह बात सीखनी चाहिए कि कभी भी मुखौटा मत पहनो।

99

रणबीर ने कहा, ये दोनों सालों से लोगों के दिलों पर राज करते आ रहे हैं। रणबीर के मुताबिक, सलमान खान और संजय दत्त जैसे रियल में हैं, वैसे ही लोगों के सामने आते हैं। शायद यही वजह है कि लोग इन्हें इतना प्यार करते हैं।  

Recommended Stories