27 मई, 1994 ये वो तारीख है जब सलमान खान मॉडल संगीता बिजलानी से शादी करने वाले थे, लेकिन इत्तेफाक से ऐसा हो नहीं पाया। 29 साल के सलमान खान अपने से उम्र में पांच साल बड़ी संगीता, जो उन दिनों टॉप की मॉडल थीं, से सगाई कर चुके थे और शादी करने वाले थे। लेकिन सलमान की वजह से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई थी।