जब गुस्से में इस एक्ट्रेस ने सलमान खान को सबके सामने किया था बेइज्जत, मारने तक की दी थी धमकी

Published : May 23, 2020, 01:31 PM ISTUpdated : May 25, 2020, 05:30 PM IST

मुंबई. देश और दुनिया में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलेब्स से जुड़े किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान और संगीता बिजलानी को लेकर एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है। आपको बताते हैं इस किस्से के बारे में।

PREV
16
जब गुस्से में इस एक्ट्रेस ने सलमान खान को सबके सामने किया था बेइज्जत, मारने तक की दी थी धमकी

27 मई, 1994 ये वो तारीख है जब सलमान खान मॉडल संगीता बिजलानी से शादी करने वाले थे, लेकिन इत्तेफाक से ऐसा हो नहीं पाया। 29 साल के सलमान खान अपने से उम्र में पांच साल बड़ी संगीता, जो उन दिनों टॉप की मॉडल थीं, से सगाई कर चुके थे और शादी करने वाले थे। लेकिन सलमान की वजह से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई थी।

26

सलमान का पहला अफेयर शाहीन जाफरी के साथ था। वे अपने अफेयर को लेकर काफी सीरियस भी थे। इसी बीच शाहीन के साथ ही वे एक पार्टी में गए, जहां उनकी मुलाकात संगीता से हुई। वे उन पर ऐसे फिदा हुए कि अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर संगीता से रिश्ता बनाने की सोची। 

36

संगीता भी इससे पहले रिलेशनशिप में रह चुकी थीं लेकिन  सलमान से मिलने के बाद उन्होंने भी शादी का इरादा बना लिया। दोनों के परिवारवालों ने सगाई कर दी और शादी की तारीख भी फाइनल हो गई। इतना ही नहीं वेडिंग कार्ड तक छप गए थे। 

46

जब वे शादी के बंधन में बंधने वाले थे उनकी मुलाकात सोमी अली से हुई। सोमी पाकिस्तान से बॉलीवुड में काम करने आई थी। सलमान चोरी-चुपके उससे मिलने लगे। और इस बात की भनक संगीता को नहीं थी। एक दिन दोनों को शादी का कार्ड बांटने अपने दोस्तों के यहां जाना था। जब वो उन्हें ढूंढने निकली और सलमान के दोस्तों से बात की तो उन्हें कुछ शक हुआ।

56

आखिरकार संगीता को सलमान एक होटल में सोमी के साथ मिले। उस वक्त वो इतने गुस्से में थी कि उन्होंने सलमान को सबके सामने खूब खरीखोटी सुनाई और बेइज्जती तक की। उन्होंने यह तक कहा था कि अगर यह पब्लिक प्लेस ना होती तो वो उनकी पिटाई कर देती। उनका दिल टूट गया और फिर उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाने की सोची। बाद में उन्होंने क्रिकेट अजहरुद्दीन से शादी की थी। हालांकि, अब दोनों का तलाक हो चुका है।

66

सलमान 1999 तक सोमी के साथ रिलेशनशिप में रहे। सोमी उनसे शादी को तैयार थी पर वे कमिंटमेंट से डरते थे। आखिरकार सोमी ने अमेरिका जाने का निश्चय किया और अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी की। 

Recommended Stories