मुंबई. प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों मुंबई में नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में पति सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ है। दरअसल, सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग यहीं कर रहे हैं। इसलिए करीना भी बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ यहीं है। उन्होंने दिवाली भी हिमाचल में पति के साथ ही मनाई। ये तो सभी जानते हैं कि तैमूर ऐसे स्टार किड हैं, जो अपने जन्म के तुरंत बाद से ही चर्चा में हैं। तैमूर सबसे ज्यादा खबरों में रहने वाले स्टार किड हैं। अब करीना एक बार फिर से मां बनने जा रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दी थी। वहीं, दूसरी तरफ करीना के अलावा अनुष्का शर्मा (anushka sharma) भी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बीच करीना की सास शर्मिला टैगोर (sharmila tagore) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वे अपने पोतो को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही है।