फिल्म जोशीले में सनी और अनिल ने साथ काम किया था। इस फिल्म को सिब्ते हसन रिजवी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के क्रेडिट में अनिल का नाम सनी से पहले आया तो उनका ईगो हर्ट हो गया। वह इसे लेकर अपसेट थे और उनका गुस्सा मीडिया तक पहुंच गया गया था। हालांकि, मामला जैसे-तैसे शांत हुआ।