आखिर क्यों इस एक्टर ने मांगी थी सलमान की मां से माफी, अभी भी खत्म नहीं हुई 18 साल पुरानी दुश्मनी

Published : Jan 11, 2021, 04:46 PM IST

मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी कई लोग इस वायरस के डर की वजह से घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए काफी ठोस कदम उठा रही है। महामारी के बीच जहां कई लोग घरों में कैद है वहीं कई लोगों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच विवेक ओबेरॉय (vivek oberoi) से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा सलमान खान (salman khan), सलमा खान (salma khan) और ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) से भी जुड़ा है। 

PREV
17
आखिर क्यों इस एक्टर ने मांगी थी सलमान की मां से माफी, अभी भी खत्म नहीं हुई 18 साल पुरानी दुश्मनी

यह तो सभी जानते है कि एक वक्त जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे पर जान छिटकते थे। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय का नाम विवेक ओबेरॉय से जुड़ा। और ऐश्वर्या के प्यार में पागल विवेक ने सलमान से पंगा ले लिया। दोनों की 18 साल पुरानी दुश्मनी आभी भी कायम है।

27

2003 में ऐश्वर्या के साथ अफेयर को लेकर सलमान-विवेक के बीच विवाद हुआ था। विवेक ने तेश में आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान पर धमकी देने का आरोप लगाया था। 

37

सलमान और विवेक के बीच शुरू हुए इस विवाद को 18 साल बीत गए हैं लेकिन उनके बीच की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। विवेक ने फराह खान के शो में इस बारे में बात की थी और बताया था कि उन्होंने सलमान की मां से इसके लिए माफी मांगी थी। 

47

विवेक ने कहा था- मुझे याद है कि एक दिन मैं शूटिंग से लौटा और देखा कि मां रो रही है। मैं उनसे पूछता रहा कि वो क्यों रो रही हैं लेकिन वो बस रोती ही रहीं। फिर मैंने उन्हें गले लगाया और पूछा कि क्या हुआ है, तो उन्होंने कहा- कब तक वो मेरे बेटे के बारे में ऐसी बातें करते रहेंगे? तब मुझे एहसास हुआ कि उस पूरे एपिसोड से उनपर कितना फर्क पड़ा था।

57

विवेक ने बताया था- अपनी मां की हालत देखने के बाद मैं सलमा आंटी से मिलने गया, तब मुझे सलमान से कोई रिस्पॉन्स नहीं चाहिए था। मैं गया था क्योंकि हम सब उनकी सलमा आंटी और सलीम अंकल का सम्मान करते हैं। मुझे इस बात का बुरा लगा कि जब मैंने देखा कि मेरी मां मेरे बारे में कही जा रही बातों से प्रभावित होती थी। 

67

उन्होंने कहा था- इससे मुझे एहसास हुआ कि जो बातें मैंने सलमान के बारे में कहीं वो देखकर उनकी मां को कैसा लगा होगा। मेरा वहां जाना दिल से मांगी गई माफी थी जिसमें मैंने कहा था- आपका दिल दुखाने के लिए माफी चाहता हूं।

77

सलमान, ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और ऐश का नाम विवेक संग जुड़ने लगा। इसके बाद विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सलमान उन्हें कॉल कर धमकी दे रहे हैं। हालांकि बाद में विवेक- ऐश्वर्या भी अलग हो गए।

Recommended Stories