कौन है बॉलीवुड में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस, पाकिस्तानी मिलिट्री ने हनी ट्रैप में किया जिसका इस्तेमाल?

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तान के रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर मेजर आदिल राजा (Adil Raja) ने एक बातचीत के दौरान चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी मिलिट्री द्वारा कुछ एक्ट्रेसेस का इस्तेमाल हनीट्रैप के लिए किया गया है। उन्होंने यह दावा भी किया है कि पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Ali) भी इन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। हालांकि, सजल अली ने आदिल राजा के इस बयान को निराधार बताया है और उन्हें जमकर फटकार लगाई है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और आखिर कौन हैं 28 साल की सजल अली...

Gagan Gurjar | Published : Jan 3, 2023 8:58 AM IST
110
कौन है बॉलीवुड में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस, पाकिस्तानी मिलिट्री ने हनी ट्रैप में किया जिसका इस्तेमाल?

आदिल राजा 'सोल्जर्स नाम' से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिस पर उनके लगभग 3 लाख सब्सक्राइबर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने  व्लॉग में किसी का नाम नहीं लिया, बल्कि उनके इनीशियल का इस्तेमाल किया। जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इनीशियल्स के आधार पर एक्ट्रेसेस के नाम का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया। इन वीडियो में उन एक्ट्रेसेस के बारे में बात की गई, जिन्होंने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) द्वारा प्रोड्यूस किए गए ड्रामा में काम किया है।

210

वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने इसमें मेंशन की गई सजल अली और बाक़ी एक्ट्रेसेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद सजल अली को सोशल मीडिया पर आने और ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

310

सजल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "यह बेहद दुखद है कि देश (पाकिस्तान) नैतिक रूप से दूषित और बदसूरत बनता जा रहा है। कैरेक्टर पर उंगली उठाना इंसानियत और पाप का सबसे बुरा स्वरूप है।"

410

28 साल की सजल अली पाकिस्तानी की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं। लाहौर में जन्मी सजल ने सोशल से लेकर रोमांटिक ड्रामा तक कई जोनर के शोज  में काम किया है।

510

सजल के पॉपुलर शो में कॉमेडी ड्रामा 'मोहब्बत जाए भाड़ में', 'नादानियां', रोमांटिक ड्रामा 'सितमगर', 'मेरी लाडली' और 'खुदा देख रहा है' और फैमिली ड्रामा 'महमूदाबाद की मालकिन' जैसे सीरियल्स शामिल हैं।

610

सजल पहली बार बड़े पर्दे पर 2016 में  फिल्म 'जिंदगी कितनी हसीन है' में नजर आई थीं। यह एक रिलेशनशिप ड्रामा थी। अंजुम शहजाद के निर्देशन वाली इस फिल्म में सजल के अपोजिट फिरोज खान लीड एक्टर के तौर पर दिखे थे।

710

2017 में सजल ने श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड में कदम रखा। रवि उदयावर की इस फिल्म में वे श्रीदेवी कीई सौतेली बेटी आर्या सबरवाल की भूमिका में दिखाई दी थीं, जिसका एक पार्टी के दौरान कुछ लोग अपहरण कर गैंगरेप करते हैं और सड़क पर फेंक जाते हैं।

810

सजल अली के पिता सईद अली बिजनेसमैन हैं। उनकी मां राहत का 2017 में कैंसर से निधन हो गया। सजल की छोटी बहन सबूर अली भी एक्ट्रेस हैं। उनका अली सईद नाम का एक भाई भी है। 

910

सजल अली पाकिस्तानी सीरियल 'आंगन' और 'यकीन' में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता अहद रजा मीर के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। 2020 में उनकी शादी भी हो गई थी। लेकिन दो साल बाद ही 2022 में उनका तलाक हो गया।

1010

रिपोर्ट्स की मानें तो सजल फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जो फ़रवरी में रिलीज होगी। फिल्म में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी का भी महत्वपूर्ण किरदार है। 2022 में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जिसे पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे।

और पढ़े...

'RRR' के डायरेक्टर राजामौली ने ऋतिक रोशन को कहा-निकम्मा, VIRAL VIDEO देख जमकर बरस रहे लोग

आलिया भट्ट ने क्यों छुपा रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा

कौन है 28 साल की यह एक्ट्रेस, जो बन सकती है अनुष्का शर्मा की भाभी! एक तस्वीर से खोली रिश्ते की पोल

'अली बाबा' के प्यार में हिजाब पहनने लगी थीं तुनिशा शर्मा? खान परिवार ने बताया वायरल फोटो का सच

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos