जिसके घर मिले 50 करोड़ कैश वो दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं, ऐसी है अर्पिता मुखर्जी की लाइफस्टाइल

Who is Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला सामने आया है। इस मामले में ममता बनर्जी सरकार में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पार्थ चटर्जी की बेहद करीबी अर्पिता मुखर्जी के दो अलग-अलग घरों में हुई छापेमारी में अब तक 50 करोड़ रुपए नगद मिले हैं। इसके अलावा उनके घर से 20 मोबाइल फोन और 4 करोड़ रुपए की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। फिलहाल अर्पिता को ED ने हिरासत में ले लिया है। आखिर कौन हैं अर्पिता मुखर्जी, जिसके घर से बरामद हुई इतनी बड़ी रकम, आइए जानते हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2022 5:55 PM / Updated: Aug 02 2022, 12:12 PM IST
18
जिसके घर मिले 50 करोड़ कैश वो दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं, ऐसी है अर्पिता मुखर्जी की लाइफस्टाइल

बता दें कि अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने ज्यादातर साइड रोल ही किए। यही वजह है कि उन्हें अब तक कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई है। 

28

अर्पिता मुखर्जी ने बांग्ला के अलावा कुछ उड़िया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वह बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 

38

अर्पिता मुखर्जी के इंस्टाग्राम पर 22.7 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं अर्पिता खुद 585 लोगों को फॉलो करती हैं। अर्पिता जिन लोगों को फॉलो करती हैं, उनमें आलिया भट्ट, आयशा श्रॉफ, सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडीज जैसी एक्ट्रेस हैं। 

48

अर्पिता मुखर्जी ने अपने इंस्टा बायो पर खुद को एक्टर बताया है। इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें हैं। बता दें कि अर्पिता को भले ही अब तक साइड रोल मिले हैं, लेकिन वो किसी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं। 

58

बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने दोनों से करीब 26 घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

68

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी दक्षिण कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक हैं। यह कोलकाता की बड़ी दुर्गापूजा समितियों में एक है। अर्पिता मुखर्जी भी इसी से जुड़ी रही हैं। 

78

हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने खुद को इस मामले से पूरी तरह अलग कर लिया है। टीएमसी की ओर से कहा गया है कि उसका अर्पिता के घर पर बरामद पैसों से कोई लेना-देना नहीं है। जिन लोगों का नाम शिक्षक भर्ती घोटाले में आया है, उन्हें खुद जवाब देना चाहिए। 

88

बता दें कि पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन के ग्रुप सी व ग्रुप डी कर्मचारियों और शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आईं थीं। मामले की जांच कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी थी। इस मामले में अब ईडी भी जांच कर रही है। 

ये भी देखें :  
ED ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता को किया गिरफ्तार, बिगड़ी बंगाल के मंत्री की सेहत, अस्पताल में हुए भर्ती

कौन हैं पार्थ चटर्जी, जिनके करीबी के घर मिला 2 हजार और 500 के नोटों का खजाना, ममता बनर्जी से खास कनेक्शन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos