उन्होंने बताया कि 60 हजार रुपए में उन्होंने अपनी कार बेची और जैसे-तैसे गाने की रिकॉर्डिंग की। इसकी रिकॉर्डिंग के लिए जमशेदपुर जाना पड़ता था। उन्होंने बचाता कि इस गाने को शूट करने कि लिए उन्होंने अपने दोस्त से कुर्ता उधार लिया। गाने को रिकॉर्ड कर इसी साल मई में यूट्यूब पर पोस्ट किया था। हालांकि, कुछ प्रॉब्लम आई लेकिन पिर गाना हिट गया।