कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने के असली राइटर, जिसे गाने वाली फरमानी नाज को बार-बार मिल रहीं धमकियां

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) द्वारा गाया गाना हर-हर शंभू (Har Har Shambhu) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। फरमानी नाज इस गाने  को गाकर पॉपुलर तो हुई लेकिन पचड़े में भी फंस गई है। हाल ही में इस गाने के ओरिजनल राइट जीतू शर्मा (Jeetu Sharma) ने फरमानी नाज को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने उनसे माफी नहीं मांगी तो वे कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि फरमानी नाज उनके गाने को अपना बता रही, जिससे वे काफी नाराज है। फरमानी नाज के बारे में तो लोग काफी कुछ जान चुके है, लेकिन जीतू शर्मा कौन है और कैसे उन्हें इस गाने को लिखने का आइडिया आया, किन मुश्किलों से गुजरकर उन्होंने इसे रिकॉर्ड किया, आइए जानते है...

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2022 6:57 AM IST
18
कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने के असली राइटर, जिसे गाने वाली फरमानी नाज को बार-बार मिल रहीं धमकियां

आपको बता दें कि ओडिशा के रहने वाले जीतू शर्मा का बचपन काफी गरीबी में बीता है। उनके पिता सब्जी की दुकान चलाते थे। वह 12वीं तक की पढ़ाई कर पाए।

28

जीतू शर्मा ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद नौकरी करना शुरू की। जीतू ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बचपन से ही माइक पर बोलने का शौक रहा है। स्कूल टाइम में भी वे खूब गाना गाया करते थे।

38

उन्होंने बताया कि पढ़ाई छोड़कर उन्होंने नौकरी करना जरूर शुरू किया लेकिन उनका मन नहीं लगा और जॉब छोड़ दी। फिर 2014 में उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया। शुरुआती दौर में वे छोटे बच्चों का इंटरव्यू कर शेयर करने लगे, लेकिन इससे उन्हें फायदा नहीं हुआ। 

48

इसी बीच उनकी मुलाकात अपने गुरु आकाश से हुई, जो म्यूजिक कम्पोजर है और इनके साथ मिलकर उन्होंने गाने गाना शुरू किया। जीतू के गाने हर हर शंभू को लिखने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है।

58

जीतू शर्मा ने बताया कि हर हर शंभू गाना उन्होंने इसी साल अप्रैल में लिखा। उन्होंने बताया- मैं अपनी दुकान पर बैठता था और गाने को थोड़ा-थोड़ा रोज लिखता था। जब गाना पूरा लिखा गया तो इसे मैंने अपने गुरु को बताया। 

68

फिर इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए साथ में एक लड़की की आवाज भी जरूरी थी। उन्होंने बताया- फिर मैंने फीमेल सिंगर की तलाश शुरू की और अभिलिप्सा पंडा पर जाकर मेरी तलाश पूरी हुई। लेकिन पास गाना रिकॉर्ड करने के लिए रुपए नहीं थे तो मैंने अपनी कार बेची। 

78

उन्होंने बताया कि 60 हजार रुपए में उन्होंने अपनी कार बेची और जैसे-तैसे गाने की रिकॉर्डिंग की। इसकी रिकॉर्डिंग के लिए जमशेदपुर जाना पड़ता था। उन्होंने बचाता कि इस गाने को शूट करने कि लिए उन्होंने अपने दोस्त से कुर्ता उधार लिया। गाने को रिकॉर्ड कर इसी साल मई में यूट्यूब पर पोस्ट किया था। हालांकि, कुछ प्रॉब्लम आई लेकिन पिर गाना हिट गया। 

88

जीतू शर्मा अब तक शिव भक्ति पर कई गाने लिख चुके है। उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर गाने के के काई वीडियो देखे और सुने जा सकते है। 

 

ये भी पढ़ें
'हर-हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज नई मुसाबत में,  अब असली सॉन्ग राइटर ने दे डाली इस तरह की धमकी

बड़ी शर्त पर हामी भरवा साउथ स्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को बनाया था दुल्हन, देखें लव स्टोरी की 8 PHOTOS

5 PHOTOS में देखें आखिर ऐसा क्या पहन लिया दिशा पाटनी ने कि भड़क गए लोग, करने लगे भद्दे कमेंट्स 

आमिर हों या शाहरुख़-सलमान, बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्सर हारे खान्स, जानिए कैसा रहा इन 18 फिल्मों का हाल

जवान होती बेटियों को देख श्रीदेवी को उठाना पड़ा ये कदम, खुद भी यंग दिखने के लिए करती थी ये काम

 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos