कुछ लोगों को मान्या सिंह का ये अजीबो गरीब लुक पसंद नहीं आया। एक ने लिखा,'दोनों ही साइड आपके रियल कलर को मैच नहीं करता है।'एक ने लिखा,'प्लीज उर्फी पार्ट 2 मत बनो।' कई लोगों ने उर्फी का नाम लेकर उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, 'ये पागल हो चुकी है।'हालांकि कुछ लोग उनके लुक के पीछे की वजह की तारीफ भी कर रहे हैं।