आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह

मुंबई। बॉलीवुड में खंडाला गर्ल के नाम से मशहूर हुईं रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) 44 साल की हो गई हैं। 21 मार्च, 1978 को मुंबई में एक बंगाली फैमिली में जन्मीं रानी मुखर्जी ने मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की है। रानी और आदित्य की शादी 2014 में हुई थी। कुछ साल पहले रानी ने एक इंटरव्यू में अपने पति आदित्य चोपड़ा और बेटी आदिरा को लेकर बात की थी। इस दौरान रानी मुखर्जी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि वो अपने पति को आए दिन गालियां देती हैं और उनसे झगड़ती हैं। रानी ने बताई थी इसके पीछे की वजह.. 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 2:14 PM IST / Updated: Mar 21 2022, 11:21 AM IST
18
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) 4 साल पहले यानी 2018 में नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंची थीं। इस दौरान रानी मुखर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े राज बताए थे। नेहा धूपिया ने जब रानी से पूछा कि क्या वो कभी गालियां देती हैं। इस पर रानी ने कहा- मैं तो आए दिन अपने पति को गालियां देती हूं और उन पर गुस्सा करती हूं। बता दें कि इतना कहते हुए रानी हंस पड़ी थीं। 

28

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने आगे कहा- मेरे पति आदित्य बहुत केयरिंग और स्वीट हैं। कभी-कभी प्यार में उनके लिए गालियां निकल जाती हैं। अगर मैं किसी को गाली दे रही हूं तो इसका मतलब मैं उसे बहुत प्यार करती हूं। मेरी फैमिली में हम लोग जब भी गुस्सा होते हैं तो एक-दूसरे पर नाराजगी जाहिर करते हैं लेकिन प्यार से।  

38

बता दें कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और आदित्य चोपड़ा की पहली मुलाकात फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' के दौरान हुई थी। रानी के मुताबिक, उस वक्त मेरी फिल्में कुछ खास नहीं चल रही थीं। ऐसे में आदित्य को लोगों ने सलाह दी थी कि रानी मुखर्जी को फिल्मों में मत लेना। हालांकि, लोगों के मना करने के बाद भी उन्होंने मुझे इस फिल्म में रखा था। 

48

वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से पहले बच्चन खानदान की बहू रानी मुखर्जी बनने वाली थीं। लेकिन जया बच्चन की वजह से रानी मुखर्जी और अभिषेक का ब्रेकअप हो गया था।

58

कहा जाता है कि जया बच्चन शुरू में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और अभिषेक की शादी के लिए तैयार थीं। लेकिन जब जया बच्चन, रानी मुखर्जी, और अभिषेक बच्चन को फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' के लिए एक साथ कास्ट किया गया तो जया और रानी के बीच सेट पर कुछ बहसबाजी हो गई। इसका असर अभिषेक और रानी के रिश्ते पर भी पड़ा। 

68

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में 1996 में बंगाली फिल्म 'बिएर फूल' से की थी। हालांकि बॉलीवुड में उन्होंने इसी साल रिलीज हुई मूवी 'राजा की आएगी बरात' से डेब्यू किया था। वैसे, एक वक्त ऐसा भी था, जब रानी की हस्की आवाज को लेकर भी विवाद हुआ था। यहां तक कि उनकी भारी आवाज के चलते आमिर खान ने भी उनका मजाक उड़ाया था। 
 

78

गुलाम में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के काम को भले ही तारीफ मिली हो लेकिन इस फिल्म में रानी की आवाज असली नहीं थी। उनकी आवाज डबिंग आर्टिस्ट मोना शेट्टी से डब करवाई गई थी। हालांकि, रानी को अपनी डब आवाज पसंद नहीं आई थी। हालांकि, रानी की भारी आवाज ही आगे चलकर उनके करियर के लिए अहम साबित हुई। बाद में करन जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में मौका दिया था। 

88

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें गुलाम, कुछ कुछ होता है, मन, हैलो ब्रदर, बादल, हद कर दी आपने, बिच्छू, हर दिल जो प्यार करेगा, नायक, साथिया, चलते चलते, कल हो ना हो, युवा, हम तुम, वीर जारा, ब्लैक, कभी अलविदा ना कहना, मर्दानी और मर्दानी 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें :
लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा

इस वजह से पति से सालों दूर रही ये सिंगर, 15 की उम्र में गाया था अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये फेमस गाना

Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS

Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos