यारियां की एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने बोल्ड ड्रेस में दिखाया कातिलाना अंदाज, फोटो देख लोग बोले, आपने तो आग लगा दी

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म 'यारियां' में काम कर चुकी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रकुल अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। हाल ही में रकुलप्रीत ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ग्लिटरी ड्रेस में कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान रकुल ने बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहने हुए हैं और बालों को ओपन ही रखा है। रकुल कभी जमीन में बैठकर तो कभी खड़े होकर पोज देती दिख रही हैं। 13 साल पहले रकुल ने इस फिल्म से किया था डेब्यू..

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 1:17 PM IST
18
यारियां की एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने बोल्ड ड्रेस में दिखाया कातिलाना अंदाज, फोटो देख लोग बोले, आपने तो आग लगा दी

रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) का ग्लैमरस अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- आपने तो आग लगा दी। वहीं एक और शख्स ने कहा- लुकिंग एक्स्ट्रीमली गॉर्जियस। इसके अलावा लोगों ने फायर और हार्ट इमोजी बनाकर भी कमेंट किए। 

28

बता दें कि रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) फरवरी, 2021 में शॉर्ट स्कर्ट में नजर आई थीं। रकुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। रकुलप्रीत को इस हाल में देख एक शख्स ने कहा था- अच्छा हुआ तेज हवा नहीं चल रही थी, वरना लेने के देने पड़ जाते। 

38

बता दें कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग कर रही हैं। 2009 में रकुल ने कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अपने करियर की शुरुआत की। एक इंटरव्यू में रकुल ने बताया था कि कुछ पॉकेट मनी के लिए उन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बनाया था। 
 

48

शुरुआती दौर में रकुल ने कुछेक फिल्मों में काम करके जब अच्छा पैसा कमा लिया तो वापस अपनी पढ़ाई पर फोकस करने लगीं और उन्होंने कॉलेज लौटने का फैसला किया। 2011 में रकुल ने फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया और 5 सबटाइटल जीत चुकी हैं। 

58

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रकुल ने फिल्मों में लौटने का फैसला किया। 2011 में उन्होंने सिद्धार्थ राजकुमार के साथ तेलुगु फिल्म 'केरातम' में काम किया। उसके बाद एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म थडियारा थाका में सपोर्टिंग रोल किया। हालांकि, इन फिल्मों से रकुल को पहचान नहीं मिली। 
 

68

इसके बाद रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) ने साउथ एक्टर सुदीप किशन संग फिल्म वेंकटाद्रि एक्सप्रेस में काम किया। यह मूवी नवंबर 2013 में रिलीज हुई। इस फिल्म से रकुल के करियर ने रफ्तार पकड़ी। बाद में रकुल को इसी फिल्म की वजह से 'यारियां' में काम मिला और उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। 

78

इसके बाद रकुलप्रीत (Rakul Preet Singh) ने 2018 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​संग फिल्म अय्यारी में काम किया। इसके बाद रकुल प्रीत अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' में भी नजर आईं। रकुल प्रीत सिंह मरजावां, शिमला मिर्ची, सरदार का ग्रैंडसन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जल्द ही अटैक, रनवे 34, डॉक्टर जी, थैंक गॉड, अयालन, छतरीवाली, 31 अक्टूबर लेडीज नाइट और इंडियन 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। 

ये भी पढ़ें :
Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम

खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों

आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर

तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स

Sonam Kapoor ही नहीं करीना-अनुष्का सहित इन हीरोइनों ने भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos