बाबा बन बॉबी देओल ने मचाया धमाल, ऐश्वर्या राय के पति सहित इन सेलेब्स ने 2020 में किया OTT पर डेब्यू

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में अभी भी कई लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुविधा के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। ये साल यानी 2020 सिनेमाघरों और फिल्मों के लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ। मार्च के महीने से ही सिनेमाघर बंद पड़े थे। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपना जलवा बरकरार रखा, जिसे देखते हुए इस साल बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। आपको बताते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिन्होंने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 5:13 PM / Updated: Dec 16 2020, 10:10 AM IST
19
बाबा बन बॉबी देओल ने मचाया धमाल, ऐश्वर्या राय के पति सहित इन सेलेब्स ने 2020 में किया OTT पर डेब्यू

बॉबी देओल

वेब सीरीज- आश्रम
 
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉबी देओल का आता है। बॉबी ने इस साल अपने ओटीटी डेब्यू से तहलका मचा दिया। उनकी वेब सीरीज आश्रम ने उनकी इमेज एकदम से ही लोगों के सामने बदल दी है। इस सीरीज के दो सीजन सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का भी से इंतजार है।

29

अभिषेक बच्चन

वेब सीरीज- ब्रीथ 2

अभिषेक बच्चन के लिए 2020 खास रहा। अभिषेक ने भी ब्रीथ वेब सीरीज के दूसरे सीजन से ओटीटी पर डेब्यू किया। इस सीरीज में अभिषेक की खूब तारीफ हुई है। 

39

सुष्मिता सेन

वेब सीरीज- आर्या

सुष्मिता सेन के लिए यह साल सबसे ज्यादा खास रहा। सुष्मिता ने पिछले 10 सालों से सिल्वर स्क्रीन से नदारद थी। इस साल उन्होंने ओटीटी पर वेब सीरीज आर्या से दर्शकों को सरप्राइज दिया। सीरीज में सुष्मिता के अभिनय की खूब तारीफ हुई।

49

अरशद वारसी

वेब सीरीज- असुर

अरशद वारसी अपने हास्य किरदारों के लिए जाने जाते हैं। इस साल उन्होंने वेब सीरीज असुर के साथ डिजिटल डेब्यू किया था। इस सीरीज में उनके किरदार को पसंद भी किया गया। 

59

नसीरुद्दीन शाह

वेब सीरीज- बंदिश बैंडिट

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी साल 2020 में अपना डिजिटल डेब्यू किया है। नसीरुद्दीन बंदिश बैंडिट के नाम से बनी वेब सीरीज में क्लासिकल सिंगर के किरदार में नजर आए थे। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अदाकारी से धमाल मचा दिया।

69

करिश्मा कपूर

वेब सीरीज- मेंटलहुड

इस लिस्ट में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का नाम भी शामिल है। करिश्मा ने इस साल वेब सीरीज मेंटलहुड से डेब्यू किया। करिश्मा ने कई सालों से फिल्मों से दूरी बनाकर रखी थी। मेंटलहुड के जरिए उन्होंने कमबैक भी किया है।

79

चंद्रचूड़ सिंह
वेब सीरीज- आर्या

चंद्रडूच सिंह के लिए यह साल सबसे ज्यादा खास रहा। वे लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से नदारद थी। इस साल उन्होंने ओटीटी पर वेब सीरीज आर्या से दर्शकों को सरप्राइज दिया। 

89

अमित साध
वेब सीरीज- ब्रीथ 2

अमित साध के लिए 2020 खास रहा। उन्होंने भी ब्रीथ वेब सीरीज के दूसरे सीजन से ओटीटी पर डेब्यू किया। 

99

आफताब शिवदासानी
वेब सीरिज- पॉयजन 2

सालों से सिल्वर स्क्रीन से गायब आफताब शिवदासानी ने भी इस साल ओटीटी पर डेब्यू किया। वे वेब सीरिज पॉयजन 2 में नजर आए। इस सीरिज में उनके काम को खासा पसंद किया गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos