दिल बेचारा
रिलीज डेट- 24 जुलाई, 2020
पहला स्थान
सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' का डायरेक्शन मुकेश छाबड़ा ने किया है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश का ये बतौर डायरेक्टर डेब्यू था। 14 जून को सुशांत के निधन के बाद यह उनकी आखिरी रिलीज थी, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। ये हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक थी। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था, इसके चलते गूगल पर ये सबसे ज्यादा सर्च की गई।