Year Ender 2021: Aryan Khan से Kareena Kapoor के बेटे तक, इन स्टार किड्स ने खूब बंटोरी सुर्खियां

मुंबई. साल 2020 खत्म होने वाला है और 2021 आने में अभी कुछ दिन बाकी है। इस साल बहुत कुछ देखने को मिला। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक की लाइफ में कई चेंजेज देखने को मिले। इसी बीच कई सेलेब्स किसी न किसी वजह से लाइमलाइट आए। कोई अपनी फिल्म तो कोई कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में बना रहा। सिर्फ सेलेब्स ही नहीं स्टार किड्स ने भी इस साल जमकर सुर्खियां बंटोरी। इस साल जो स्टार किड सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा वो है शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan)।  आर्यन ड्रग्स केस में फंसे थे और लंबे समय तक उन्हें जमानत तक नहीं मिल पाई थी। नीचे पढ़ें इस साल यानी 2021 में कौन-कौन से स्टार किड्स सुर्खियों में रहे...

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 10:18 AM IST
19
Year Ender 2021: Aryan Khan से Kareena Kapoor के बेटे तक, इन स्टार किड्स ने खूब बंटोरी सुर्खियां

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जेल आना पड़ा था। एनसीबी ने आर्यन खान के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी वजह से आर्यन कई दिनों तक जेल में थे। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की वजह से ना ही सिर्फ आर्यन खान बल्कि उनके परिवारवालों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। 

29

हालांकि, काफी मशक्कत के बाद शाहरुख खान अपने बेटे को जेल से बाहर निकलवा पाए थे। उन्होंने बेटे को जेल से रिहा करवाने के लिए फेमस वकीलों की लाइन लगा दी थी और आखिरकार आर्यन रिहा हो पाए थे। इस दौरान आर्यन से जुड़ी कई अनसुनी खबरें भी फैन्स को सुनने को मिली।

39

करीना कपूर (Kareena Kapoor) इस साल फरवरी में बेटे जेह अली खान (Jeh Ali Khan) को जन्म दिया था। जन्म के बाद करीना ने अपने बेटे की फोटो और नाम शेयर नहीं किया था। हालांकि, जब ये बात सामने आई कि करीना ने बेटे का नाम जहांगीर रखा है तो सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। 

49

इस साल सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म तड़प से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अहान मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही लाइमलाइट में आ गए थे। उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 

59

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) का जन्म इसी साल जनवरी में हुआ था। वामिका के जन्म को लेकर अनुष्का ने कहा था कि वो अपनी बेटी को कैमरे और सोशल मीडिया से दूर रखना चाहती हैं। कपल ने अब तक अपनी बेटी वामिका का चेहरा तक नहीं दिखाया है। कपल ने इंस्टाग्राम पर बेटी की कई फोटोज शेयर की लेकिन सभी में चेहरा छुपा रहा।

69

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान के साथ एनसीबी ने चंकी पांडे (Chunky Panday) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) पर भी शिकंजा कसा था। आर्यन के साथ ड्रग्स को लेकर चैट करने की वजह से वो एनसीबी की रडार पर आई थीं। एनसीबी ने अनन्या को समन भेजा था। अनन्या से कुछ दिन एनसीबी ने कड़ी पूछताछ भी की थी। 

79

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे की तरह उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी सुर्खियों में रहीं। बता दें कि लंबे समय से सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें सामने आ रही हैं। खबरें है कि जोया अख्तर (Zoya Akhtar) सुहाना को लॉन्च करेंगी। जोया ने अपने नए प्रोजेक्ट में सुहाना लीड रोल के लिए चुना है। उनका प्रोजेक्ट इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची पर आधारित है। 

89

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म रोजी: द सेफ्रोन चैप्टर से पलक अपने करियर की शुरुआत करेंगी। इसके साथ उन्होंने हाल ही में म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया था। हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) के बिजली बिजली गाने में पलक को फीचर किया गया था। 

99

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने भी इस साल खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वे अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में रही हैं। आयरा की ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सोशल मीडिया पर खूब फोटोज वायरल हुई। हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो  नूपुर के साथ हॉलिडे एन्जॉय करती नजर आई थी।

 

ये भी पढ़ें -

Ankita Lokhande Wedding: वरमाला, फेरे से सिंदूर लगाने तक, देखें TV एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम

मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन

काला-चमकीला लहंगा पहन खूब इतराई Sara Ali Khan, गोल-गोल घूमकर दिए इस तरह पोज, ये सेलेब्स भी दिखें

Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक

Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos