Published : Dec 14, 2021, 04:51 PM ISTUpdated : Dec 14, 2021, 05:05 PM IST
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है। शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने मालदीव रवाना हो गए थे। मंगलवार को दोनों मुंबई लौटे। एयरपोर्ट से उनकी ढेर सारी फोटोज सामने आई है। इन फोटोज में नई नवेली दुल्हन कैटरीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने गुलाबी-चमकीला सूट कैरी कर रखा है। खुले बाल, मांग में सिंदूर और सुहाग का चूड़ा पहने कैटरीना स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ जोड़े। वहीं नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन को देखने भारी भीड़ भी जमा थी। आपको बता दें कि कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लिए। फेरे लेने के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़ी से कई सारी फोटोज शेयर की थी। नीचे देखें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की फोटोज...
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने शादी की फोटोज शेयर कर लिखा था- हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक लेकर आया। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम इस नई जर्नी को एक साथ शुरू कर रहे हैं।
28
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इस दौरान बेहद खुश नजर आए। कपल ने बकायदा फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ हिलाया और पोज भी दिए।
38
एक-दूसरे का हाथ थामे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आपस में बात करते और मुस्कराते नजर आए। नई नवेली दुल्हन कैटरीना इस दौरान काफी खुश दिखी।
48
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की के लिए कैटरीना को शादी के लिए इतना आसान नहीं था। कैरीना के एक क्लोज फ्रेंड ने शादी के इतने दिनों बाद इस राज पर से पर्दा उठाया कि कैट किस शर्त पर शादी के लिए तैयार हुई थी।
58
कैटरीना कैफ की करीबी ने बताया कि कैट के लिए ये शादी करना इतना आसान नहीं था। वे अपने पहले के ब्रेकअप कतो लेकर काफी डरी हुई थी। वो विक्की को पसंद करती थी लेकिन वो सोचने के लिए और वक्त चाहती थी।
68
आपको बता दें कि कपल अपने नए घर में शिफ्ट होगा। जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में दोनों ने एक फ्लैट किराए पर लिया। 4 बीएचके के इस अपार्टमेंट में इंटीरियर का काम भी पूरा हो चुका है।
78
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अब मुंबई में रिसेप्शन देंगे, जिसमें बी-टाउन के सेलेब्स शिरकत करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड को चुना है।
88
खबरों की मानें तो रिसेप्शन के बाद कैट-विक्की दोनों ही अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे। कैटरीना जनवरी में सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। वहीं, विक्की के पास भी कई प्रोजेक्ट्स है।