Kareena Kapoor की दोस्त पर आ गया था Yuvraj Singh का दिल, जब एक्ट्रेस ने नहीं दिया भाव तो युवी ने उठाया ये कदम

मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) के घर नन्हा मेहमान आया है। हेजल कीच ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया। युवराज सिंह ने खुद खुशखबरी देते हुए बताया- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं और चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें। बता दें कि युवराज सिंह ने मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच से 6 साल पहले नवंबर, 2016 में शादी की थी। हेजल से शादी के लिए युवराज को खूब पापड़ बेलने पड़े। युवराज को जरा भी भाव नहीं देती थी एक्ट्रेस..   

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 6:56 AM IST
18
Kareena Kapoor की दोस्त पर आ गया था Yuvraj Singh का दिल, जब एक्ट्रेस ने नहीं दिया भाव तो युवी ने उठाया ये कदम

30 नवंबर, 2016 को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक्ट्रेस हेजल कीच से सिख रीति रिवाज से शादी की थी। हेजल और युवराज की लव स्टोरी पूरी फिल्मी है। आज भले ही हेजल युवराज की बीवी हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब युवराज हेजल के लिए क्रेजी थे। वो उनसे बात और दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन हेजल उन्हें जरा भी भाव नहीं देती थीं। 

28

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की दोस्त का किरदार निभा चुकीं हेजल कीच और युवराज सिंह की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में हुई थी। युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों एक बर्थडे पार्टी में मिले, जहां हेजल की मुस्कान और उनके खुशमिजाज नेचर पर उनका दिल आ गया था। 

38

युवराज (Yuvraj Singh) के मुताबिक वो पार्टी के बाद हेजल से मिले और फिल्म 'बॉडीगार्ड' में उनके काम की तारीफ की। हालांकि इस मुलाकात के बाद भी हेजल कीच उनमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं ले रही थीं। इतना ही नहीं, युवराज ने कई बार हेजल से कॉफी पर चलने के लिए पूछा लेकिन वो हमेशा ही उनकी बात को टाल देती थीं। 

48

जब हेजल ने 7 से 8 बार युवराज (Yuvraj Singh) को नजरअंदाज किया तो उन्होंने भी अपने मोबाइल से हेजल कीच का नंबर डिलीट कर दिया था। इस वाकये के करीब साढ़े तीन साल बाद युवी को फेसबुक पर हेजल और उनके एक कॉमन फ्रेंड अंगद बेदी नजर आए।

58

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने फ्रेंड अंगद बेदी (Angad Bedi) से पूछा कि वे हेजल को कैसे जानते हैं, तो उन्होंने कहा कि वो उससे एक बार मिल चुके हैं। इस पर युवी ने अंगद से कहा कि हेजल से दूर रहना। उसने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली लेकिन अब मैं उससे ही शादी करूंगा।

68

ये बात हेजल को पता चली तो उन्होंने फेसबुक पर युवी (Yuvraj Singh) की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और साढ़े तीन साल बाद उनसे फिर मिलीं। युवराज ने बताया था कि हेजल ने उन्हें परेशान कर दिया था, जिसके बाद वो ये सोचने लगे थे कि शायद वो किसी और को डेट कर रही हैं और उन्होंने मूव ऑन करने का फैसला कर लिया था। 

78

इसके बाद तीन साल तक दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे आगे बढ़ी। दोनों ने मिलना जुलना जारी रखा और इसी बीच हेजल ने युवराज (Yuvraj Singh) को हां कहा था। युवराज ने अपनी इंगेजमेंट की बात सीक्रेट रखी थी। यहां तक कि हेजल के लिए भी ये सरप्राइज था। उन्होंने 11 नवंबर, 2015 को दिवाली के दिन बाली में हेजल से सगाई की थी।

88

युवराज (Yuvraj Singh) ने सगाई के बाद कहा था कि हेजल के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि उनमें उन्हें अपनी मां की छवि दिखती है और दूसरा ये कि वे क्रिकेट में बारे में कुछ नहीं जानती। सगाई के करीब एक साल बाद 30 नवंबर, 2016 को युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से सिख रीति रिवाज से शादी की थी। युवराज के पेरेंट्स और खासकर उनकी मां इस शादी को लेकर काफी खुश थे। 

ये भी पढ़ें :
Ravi Teja Birthday: विवादों से है इस साउथ सुपरस्टार का पुराना नाता, एक फिल्म के चार्ज करता है इतना

Republic Day 2022 : इस एक्टर ने पाकिस्तान में घुसकर बताई थी उसकी औकात, सबके सामने भड़कते हुए कही थी ये बात

Republic Day 2022: Amitabh Bachchan से लेकर Ajay Devgn और Kangana Ranaut सहित अन्य सेलेब्स ने दी बधाई

Anushka Sharma की प्रोड्क्शन कंपनी ने इनके साथ की करोड़ों की लीड, बनाएंगी इतनी फिल्में और वेब सीरिज

चूल्हे पर खाना बनाती दिखी Ramayan की सीता Dipika Chikhlia, तो फैन्स ने पूछा- क्या फिर वनवास पर हैं माता?

एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने

Republic Day 2022: पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुईं ये 8 फिल्में, जानें क्या रहा इनका हाल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos