सीएसपी विश्वास चंद्राकर के मुताबिक, अबू बकर की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। उसकी लाश जीआरपी चरोदा को मिली थी। मंगलवार शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दरअसल, अलग-अलग जगहों पर 4 कब्रें इसलिए खुदवाई गई थीं, ताकि परिजनों को परेशानी न हो। वहीं, अगर परिजन अंतिम क्रिया करने से मना करें, तो पुलिस अपनी सुविधा से लाश को दफना सके। आगे देखिए अलग-अलग जगहों पर लॉकडाउन की स्थितियां..