चौथी मंजिल से नीचे पड़ा था बिजनेसमैन , परिजन आसपास खड़े होकर बिलखते रहे...पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई

Published : Sep 15, 2020, 09:31 AM IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़. सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित प्रॉपर्टी का काम करने वाले शख्स ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक वो कई डॉक्टरों के पास इलाज के लिए गया, लेकिन सबने कोविड-19 के डर से देखने से मना कर दिया। हालांकि उसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकृत कोविड क्लीनिक या हॉस्पिटल में टेस्ट नहीं कराया। पुलिस इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर भी देख रही है। मामला सोमवार देर रात को सिटी कोतवाली क्षेत्र मे हुआ। पुलिस के अनुसार 47 वर्षीय अनिल गुप्ता पुत्र माखनलाल गुप्ता रतनपुर में श्रीराम प्लाजा में पहली मंजिल में रहते थे। वे बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंचे और नीचे कूद गए।

PREV
15
चौथी मंजिल से नीचे पड़ा था बिजनेसमैन , परिजन आसपास खड़े होकर बिलखते रहे...पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के हाथ और गले की नसें कटी हुई थीं। पुलिस इस सुसाइड को पारिवारिक कलह से जोड़कर भी देख रही है।

25

कोविड-19 की आशंका के चलते पुलिस को भी लाश उठाने में डर लग रहा था।

35

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले बिजनेसमैन ने किसी धारदार हथियार से मरने की कोशिश की और फिर बिल्डिंग से कूद गए।
 

45

इसी बिल्डिंग में रहते थे अनिल गुप्ता। उनका बिजनेस लॉकडाउन के बाद से ठप पड़ा हुआ था।

55

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जब उन्हें कोविड की आशंका थी, तो उन्होंने प्रॉपर टेस्ट क्यों नहीं कराया।

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories