हादसे की जानकारी देते हुए नांदघाट के टीआई आनंद कामरा ने बताया-हादसे का बड़ा कारण तेज रफ्तार के साथ हाइवे का वन-वे होना भी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर एक ढाबा है, जहां वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। सरकार ने इसे खोलने की अनुमति तो दे दी लेकिन, वाहनों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई है।