Published : Jul 20, 2020, 05:27 PM ISTUpdated : Jul 20, 2020, 05:44 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार आज सावन माह की अमावस्या को राज्यभर में मनाया जा रहा। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने परिवार के साथ देसी अंदाज में हरेली का पर्व मनाया। जहां उन्होंने यहां झूला भी झूला। सीएम ने इस अवसर पर खेती किसानी के औजारों की पूजाअर्चना की और प्रदेश की खुशहाली और तरक्की का वरदान मांगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की चर्चित गोधन न्याय योजना भी लॉन्च की। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम हाऊस को एक दम गांव की तरह सजाया था।
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा-छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो कि सीधे किसानों और पशुपालकों से गोबर खरीदेगा। बता दें कि राज्य सरकार ने इसके लिए 2 रुपए प्रति किलोग्राम मूल भी तय कर रखा है। बाद में इससे वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जाएगा, जिसके बाद इसका रेट 8 रुपए में बाजार में बिकेगा।
26
बता दें कि छत्तीसगढ़ का इस योजना का मकसद राज्य में खुले चराई को रोकने और सड़कों और शहरों में आवारा पशुओं के प्रबंधन को सुनिश्चित करना है। इसके अलावा प्रदेश में जैविक खाद का बढ़ावा देना है। साथ ही राज्य के लाखों किसानों की आय भी बढ़ेगी और गांव वालों की आमदनी बढ़ेगी। हरेली त्यौहार के मौके पर दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि के औजारों की पूजा भी की।
36
सीएम भूपेश बघेल ने कहा-अगर किसी किसान के खेती नहीं है लेकिन चार मवेशी हैं तो वह गोबर बेचकर हर महीने दो हजार की कमाई कर सकता है। बता दें कि हरेली के त्योहर के मौके पर सीएम ने गांव का फेमस खेल गेड़ी यानी बांस की लकड़ियों पर चलते हुए भी दिखे।
46
सीएम ने योजना लॉन्च करते हुए अपने मुख्यमंत्री निवास में गौठान का मिनी सेटअप भी लगाया। जहां से उन्होंने गोबर खरीदी की शुरूआत की गई।
56
सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना लॉन्च करते वक्त सीएम हाऊस में गाय को लड्डू भी खिलाया।
66
तस्वीर बिलासपुर की है, जहां संसदीय सचिव शकुंतला साहू और विधायक शैलेष पांडे ने गोधन न्याय योजना की शुरूआत करते हुए सिर पर गोबर से भरा बर्तन उठाया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।